Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 16 February 2020

मौजूदा दौर राजनीतिक विचारधाराओं के पोषण का समय है। आखिर किसने कहा और क्यों ? जाने

* लेखन में घातक सिद्ध होते हैं सिद्धांत और परंपरा : कमल
* वंदना जोशी, मनु लक्ष्मी, चारू, फलक, ज़िया और रश्मि पाठक की कहानियों पर हुई सार्थक ‌चर्चा
 (ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 

  गाजियाबाद। कालजई रचनाएं राजनैतिक विचारधारा से मुक्त होती हैं। मौजूदा दौर राजनीतिक विचारधाराओं के पोषण का समय है। राजनैतिक विचारधारा से प्रेरित रचनाएं एक दिन स्वयं समाप्त हो जाती हैं। हिंदी की हर विधा में स्थापित रचनाकार कमलेश भट्ट 'कमल' ने मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन के "कथा संवाद" में उक्त विचार प्रकट करते हुए कहा कि लेखन में सिद्धांत और परंपराएं घातक सिद्ध होती हैं‌। अधिकांश बड़े रचनाकारों ने खास विचारधारा को अपने लेखन पर हावी नहीं होने दिया।
  होटल रेडबरी में आयोजित "कथा संवाद" के अध्यक्ष कमल ने कहा कि ऐसे आयोजन नवागंतुकों की आदर्श पाठशाला हैं। यहां पढ़ी गईं तमाम रचनाएं इस बात का संकेत हैं कि इस मंच पर भविष्य के बड़े रचनाकार जन्म ले रहे हैं। मनु लक्ष्मी मिश्रा की कहानी "जीवन और संघर्ष", वंदना जोशी की कहानी "सिक्का" और अजय फलक की कहानी "मुक्ति" को उन्होंने उत्कृष्ट रचना बताया। रश्मि पाठक की कहानी "अवरोध" पर चर्चा करते हुए आलोक यात्री ने कहा कि कहानी का विषय, भाव दोनों सराहनीय हैं लेकिन वृतांत अधिक है। जिसे समेटा जाना चाहिए। श्री कमल ने कहा कि "अवरोध" में दो कहानियां समाहित हैं। जिन्हें अलग करना बेहतर होगा। चारू देव की 'मां" पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ व्यंग्यकार व समीक्षक सुभाष चंदर ने कहा कि एक नवयौवना की दो बच्चों के विधुर पिता से विवाह की स्वीकारोक्ति को जस्टिफाई किया जाना शेष है।
दीपाली जैन ज़िया की कहानी "सवाल" की नायिका राधिका पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार महकार सिंह ने कहा कि दीपाली ने बोल्ड विषय पर कहानी लिखने का साहस दिखाया है। प्रासंगिक विषय पर आधारित इस कहानी को सावधानी से संवारा जाना चाहिए। 'सवाल" पर प्रश्न उठाते हुए वंदना जोशी ने कहा कि नैतिकता और अनैतिकता के बीच की इस कहानी में रोमांटिसिजम की कमी दूर कर कहानी को और सशक्त किया जा सकता है। संवाद में सीताराम अग्रवाल, सुरेंद्र सिंघल, सुभाष अखिल, डॉ. तारा गुप्ता, डॉ. बीना मित्तल, डॉ. बीना शर्मा, अक्षयवरनाथ श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, राजेंद्र नाथ पांडेय, वागीश शर्मा, सीमा सिंह, तूलिका सेठ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन दीपा जैन ज़िया ने किया। संस्था के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रज्ञा पांडे, भारत भूषण बरारा, सुदर्शना, दिनेश दत्त पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News