Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 3 February 2020

इस्लाम के जिहादी हिन्दुओ को हथियार उठाने के लिये मजबूर कर रहे हैं। आखिर कैसे ? जाने

* हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या से हिन्दूवादी संगठनों व धर्माचार्यों मे है कडा आक्रोश - पंडित अधीर कौशिक
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
 हरिद्वार।  भूमा निकेतन की यज्ञशाला में माँ बगलामुखी महायज्ञ स्थल पर हिन्दू महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन  को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा की गयी। सभा में श्रीब्रह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक  ने बताया की कल सुबह लखनऊ मे घुमने के लिए निकले हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन जी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिससे पुरे हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। कुछ दिन पहले ही हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता हुतात्मा कमलेश तिवारी  की लखनऊ मे दिन दहाड़े उनके आवास पर जेहादियों ने हत्या कर दी थी।
  इस तरह उतरप्रदेश की राजधानी लखनऊ मे दो हिन्दूवादी नेताओं की हत्या होना बहुत दुखद है।  जबकि उतरप्रदेश मे हिन्दू ह्रदय सम्राट योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री है। तभी उनकी नाक के निचे दो बडे हिन्दूवादी नेताओं की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि योगी जी के शासन में भी हिन्दूवादी नेता सुरक्षित नहीं है तो दूसरी सरकारों मे हिन्दूवादी नेताओं और हिन्दू कैसे बच पायेगें ये विचार करने का विषय है। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार को हिन्दूवादी नेताओं और हिन्दूओं के हितों के लिए लड़ने वाले साधु संतों को उचित सुरक्षा प्रदान करने चाहिए। यदि ऐसे ही हिन्दूओकी आवाज उठाने वाले मारे जाते रहेंगे तो हिन्दू धर्म को बचाना बहुत कठिन हो जायेगा। 
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती  ने श्रद्धांजलि सभा मे कहा जिस तरह 1990 मे कश्मीर के अन्दर हिन्दूवादी नेताओं को मारकर हिन्दूओं को डराया गया था उसी तरह से आज उतरप्रदेश मे भी हिन्दूवादीयो को डराया जा रहा है। दिन प्रतिदिन देश में बढती जेहादियों की बढ़ती जनसंख्या भारत की एकता अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जेहादियों ने पुरे देश मे जगह जगह कश्मीर जैसे हालात पैदा कर दिए है। यदि स्वयं हिन्दू इन अलगाववादी ताकतों से लड़ने को तैयार नहीं हुआ तो सभी को कश्मीरी पंडितों की तरह बुरे bदिन देखने पडेंगे।
 हम सभी धर्माचार्यों को मिलकर हिन्दू समाज को एकत्रित कर अधर्म से लड़ने के लिए तैयार करना होगा,  हम सभी को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी सरकारें अपना काम करें और धर्माचार्य व हिन्दू समाज मिल कर अपने स्तर पर देश विरोधी ताकतों से लड़ने की तैयारी करें। 
उन्होंने यह भी कहा की अगर इस्लाम के जिहादियो का यही रवैया रहा तो हिन्दुओ को हथियार उठाने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।
श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि समर्पित की गयी।
श्रद्धांजलि सभा में हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य, पण्डित सनोज शास्त्री जी, यति सत्यदेवानंद सरस्वती, यति रामस्वरूपानंद सरस्वती, यति सेवानंद सरस्वती , रुद्रानन्द सरस्वती ,  तरुण त्यागी, मुकेश त्यागी,बॉबी त्यागी, पण्डित पवन कृष्ण शास्त्री,रोशन पाण्डेय, बृजमोहन सिंह, आशु रस्तोगी,रेणु त्यागी,सुसिल यादव, डॉ गजेंद्र त्यागज, सोनिया  तथा अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News