* मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन "फ्यूली " तीसरी फिल्म है इससे पहले "अंजवाल" और " हैलो यूके" नामक फिल्म उत्तराखण्ड की पृष्ट भूमि पर बनकर प्रदर्शित भी हो चुकी है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित तीसरी फिल्म "फ्यूली " का पहला टीजर उत्तराखण्ड फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के केंद्रीय कार्यालय में जोरशोर से रिलीज की गई।
टीज़र को चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ आर के वर्मा व उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेह वर्मा ने रिलीज किया ।
इससे पहले 3 दिन पूर्व मनीष वर्मा की फ़िल्म तीसरी गढ़वाली फ़िल्म " फ्यूंली " का प्रथम पोस्टर ओ एन जी सी के ऑडिटोरियम में हाई लेंडर अवार्ड्स के दौरान किया गया था ।
आपको बता दे कि मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन "फ्यूली " तीसरी फिल्म है इससे पहले "अंजवाल" और " हैलो यूके" नामक फिल्म उत्तराखण्ड की पृष्ट भूमि पर बनकर प्रदर्शित भी हो चुकी है।
इतना ही नहीं "हेलो यूके" और "फ्यूली" मनीष वर्मा द्वारा अभिनीत और निर्माता निर्देशक सहित लेखक की भूमिका निभा चुके है।हाल ही में मंसूरी में आयोजित उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 20 लाख का चेक (अनुदान राशि ) और विशिष्ठ अतिथि के सम्मान से नवाजा था।
मनीष वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य उत्तराखंड में फ़िल्म उद्योग को स्थापित करना है व यहाँ की बोली ,भाषा,संस्कृति को आगे बढ़ाना है । उन्होंने ने सरकार से आव्हान किया कि पहाड़ में अधिक से अधिक सिनेमागृह बनाये जाने चाहिए जिससे अधिक अधिक जनता को प्रादेशिक मनोरंजन व फिल्मे देखने को मिल सके व सरकार को इस दिशा में सब्सिडी जैसी अन्य योजनाओं की घोषणा करनी चाहिये जिससे यहाँ के लोग छविगृह निर्माण के प्रति उत्साहित हो ।
इस अवसर पर फ़िल्म के कलाकारों सहित संजीव , दर्शन लाल, राजीव वर्मा, आस्थाना, सुनीता ,रमेश कुमार नौडियाल, शोभना रावत , सचिन,शैली ,सह निर्माता नीतू वर्मा ,कुंवर व युवराज तथा सुनीता,सोनम राणा, सोनी, छवि कुमार आदि की उपस्थिति रही ।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित तीसरी फिल्म "फ्यूली " का पहला टीजर उत्तराखण्ड फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के केंद्रीय कार्यालय में जोरशोर से रिलीज की गई।
इससे पहले 3 दिन पूर्व मनीष वर्मा की फ़िल्म तीसरी गढ़वाली फ़िल्म " फ्यूंली " का प्रथम पोस्टर ओ एन जी सी के ऑडिटोरियम में हाई लेंडर अवार्ड्स के दौरान किया गया था ।
आपको बता दे कि मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन "फ्यूली " तीसरी फिल्म है इससे पहले "अंजवाल" और " हैलो यूके" नामक फिल्म उत्तराखण्ड की पृष्ट भूमि पर बनकर प्रदर्शित भी हो चुकी है।
इतना ही नहीं "हेलो यूके" और "फ्यूली" मनीष वर्मा द्वारा अभिनीत और निर्माता निर्देशक सहित लेखक की भूमिका निभा चुके है।हाल ही में मंसूरी में आयोजित उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 20 लाख का चेक (अनुदान राशि ) और विशिष्ठ अतिथि के सम्मान से नवाजा था।
![]() |
(फाइल फोटो ) |
इस अवसर पर फ़िल्म के कलाकारों सहित संजीव , दर्शन लाल, राजीव वर्मा, आस्थाना, सुनीता ,रमेश कुमार नौडियाल, शोभना रावत , सचिन,शैली ,सह निर्माता नीतू वर्मा ,कुंवर व युवराज तथा सुनीता,सोनम राणा, सोनी, छवि कुमार आदि की उपस्थिति रही ।
0 comments:
Post a Comment