Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 11 February 2020

दिल्ली में केजरीवाल की जीत को आखिर किसने बताया विकास बनाम जुमले की जीत ? जाने

* आप नेताओ ने निकाली विजय यात्रा।
* कहा ,दिल्ली की तर्ज पर ऊर्जा प्रदेश में भी हो बिजली फ्री।
(ब्यूरो ,न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार।आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा दिल्ली विधानसभा में पार्टी को मिली भारी जीत पर  कार्यकर्ता पार्टी जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए एवम मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी एवम  भगत सिंह चोक से विजयी जुलूस निकालते हुए देवपुरा चोक पर समापन किया ।
इस अवसर पर पार्टी की जिला अध्यक्ष  हेमा भण्डारी ने इसे आम आदमी की जीत बताते हुए इसे विकास बनाम जुमला बताया और कहा एक अकेले केजरीवाल को हराने के लिए बीजेपी ने अपने 70 केंद्रीय मंत्री , 200 सासंद , 11 मुख्यमंत्री लगा दिए । इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब बीजेपी के चाणक्य ओर देश के गृहमंत्री गली गली पेम्पलेट बॉटने को मजबूर हो गए। दिल्ली की जनता ने विकास पर मोहर लगाकर पूरे देश मे एक मिसाल पेश की ।अब जनता  विकास को प्राथमिकता दे रही है। केजरीवाल ने जो कहा वो कर दिखाया आज दिल्ली की ही नही बल्कि पूरे देश की जनता उन्हें अगला प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है ।अब जनता गुमराह होने वाली नही अब देश की जनता शिक्षा , स्वाथ्य ओर रोजगार पर वोट देती है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा दिल्ली का चुनाव विकास के नाम पर लड़ा गया अरविंद केजरीवाल ने विकास के नाम पर वोट मांगा ऐसा करने वाली आप पार्टी देश की पहली पार्टी है। जिसने शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार पर  वोट मांगा, दिल्ली की जनता ने बीजेपी की गंदी राजनीति से पर्दा उठा दिया। 
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है जो कि अन्य राज्यो को बिजली निर्यात करता है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली में सरकार बनने पर 5 गुना सस्ती बिजली देने का वादा किया था पहले बीजेपी उत्तराखंड में बिजली फ्री करके दिखाए ।अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति को पूरी तरह बदल दिया ।अब अन्य पार्टी आप की तर्ज पर अपने अपने राज्यो में आप पार्टी के विकास मॉडल को लागू करने लगे है यही आम आदमी की जीत है।
दिल्ली की जीत पर आम आदमी पार्टी हरिद्वार इकाई द्वारा केजरीवाल की बहन के घर जाकर उनको बधाई दी तथा वहीं पर ढोल नगड़ो की थाप पर नाचते नजर आए ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, अनिल सती, रणधीर सिंह , रघुवीर सिंह पंवार, अम्बरीष गिरी, यशपाल सिंह चौहान ,शिशु पाल सिंह नेगी , सुरेश कुमार, शाह अब्बास, अनिल कुमार, भास्कर आनंद , बॉबी कस्यप, अर्जुन , आलिम, विपुल, सनी शर्मा, रोशन लाल टाँगड़ी, पदम् कुमार, विमी टांगरी, सतीश कुमार, अकरम, वकील आजाद, मोहज्जम अली, नूर प्रधान, इनाम शाह एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News