* देहरादून से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा वहीं बाकी ट्रेनों का 10 फरवरी से संचालन शुरू हो जाएगा।
हरिद्वार/देहरादून। तीन माह के इंतजार के बाद आज (शनिवार) से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को एडीआरएम के नेतृत्व में मुरादाबाद से निरीक्षण करने पहुंची इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन और ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त पाया ।
देहरादून रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण का कार्य पिछले 10 नवंबर से चल रहा था । इस बीच स्टेशन पर 5 नवंबर और 3 नवंबर को दो नए प्लेटफार्म बनाएं गए। नए तीन नंबर प्लेटफार्म के लिए पुल का निर्माण,शेड बदलने,नए वाटर सिस्टम लगाने और साज सज्जा आदि के कार्य भी किए गए।
शुक्रवार को मुरादाबाद रेल मंडल से ए डी आर एम(इंफ्रा) एन एन सिंह के साथ इलेक्ट्रिकल्स,मैकेनिकल और सिग्नल्स आदि से
जुड़े विभागों के इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन के अलावा ट्रैक,सिग्नल्स और पावर केबिन आदि का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज (शनिवार) देहरादून से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा वहीं बाकी ट्रेनों का 10 फरवरी से संचालन शुरू हो जाएगा।
आज (शनिवार) से चालू होगी उनमें प्रमुख रूप से नंदा देवी एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम से आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, बांद्रा और नई दिल्ली - दून
जबकि सुबह डी एल एस (देहरादून - लक्सर - सहारनपुर) एक्सप्रेस देहरादून से अपने निर्धारित समय से रवाना होगी और शाम को वापस आयेगी।
0 comments:
Post a Comment