Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 5 February 2020

हरिद्वार में निर्मित व हरिद्वार के कलाकारों से सुसज्जित संत रविदास के जीवन पर आधारित फिल्म आखिर कब आएगी सिनेमा हालो में ? जाने

* हरिद्वार में निर्मित व हरिद्वार के कलाकारों से सुसज्जित संत रविदास के जीवन पर आधारित फिल्म 7 फरवरी को होगी रिलीज। हुई पूरी। 
*  फिल्म में उस काल की वर्ण व्यवस्था के खिलाफ संत रविदास के संघर्ष ,और गंगा के प्रति उनकी आस्था और भक्ति को बहुत ही खूब सूरत ढंग से फिल्माया गया है।
(ब्यूरो, न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। हरिद्वार में निर्मित व हरिद्वार के कलाकारों से सुसज्जित व पी एन जी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ' अमर कहानी रविदास जी की ' आगामी 7 फरवरी को भारत के 300 शहरो में एक साथ रिलीज हो रही है । यह जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर परमानंद पोपली ने एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि  फिल्म संत शेरोमणी रविदास के जीवन  से प्रेरणा ले कर बनाई गई है।फिल्म में छुआ छूत और भेदभाव के खिलाफ रविदास का विरोध दर्शाया गया है। फिल्म में उस काल की वर्ण व्यवस्था के खिलाफ संत रविदास के संघर्ष ,और गंगा के प्रति उनकी आस्था और भक्ति को बहुत ही खूब सूरत ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म में रविदास का किरदार संदीप मोहन ने निभाया है और गंगा की भूमिका में स्वाति पहवा , व प्रसिद्ध टी वी कलाकार गुलशन पांडेय,हेमंत पांडे मिन्नत फातिमा ने पहली बार विलेन की भूमिका निभाई है। वहीं हरिद्वार के होनहार कलाकारों ने फिल्म में किरदार निभाए है। बाल रविदास की भूमिका में शिवड़ेल स्कूल के अक्षत भटनागर में दिखाई देंगे। फिल्म के सभी दृश्य हरिद्वार में ही फिल्माए गए है। फिल्म के निर्देशक अरविंद सिंह सिरोही है। 
यह फिल्म उस काल की वर्णव्यवस्था के विरूद्ध रविदास जी के संघर्ष और गंगा जी के प्रति उनके सहज और अपार भक्ति को दर्शाती है। अपनी सादगी और सत्य के प्रति समर्पण के कारण संत रविदास जी संतों में सर्वोपरि माने जाते हैं। डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि रविदास जी हर प्रकार के भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ थे और समग्र मानव जाति की एकता में विश्वास रखते थे। डाॅ. बत्रा ने बताया कि पी.एन.जी. इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती गीता पोपली व परमानंद पोपली ने प्रोडयूस्ड किया है। डायरेक्टर अरविन्द सिंह सिरोही द्वारा लिखी गयी फिल्म की कहानी में अहमद एच. सिद्दकी का संगीत और आवाज है। डाॅ. बत्रा ने फिल्म के लिए सभी कलाकारों, निर्देशक को अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी।
फिल्म के प्रोडयूसर परमानंद पोपली ने बताया कि फिल्म में लगभग तीन गानों को शामिल किया गया है तथा यह फिल्म 09 फरवरी, 2020 को होने वाली संत रविदास जी की जयन्ती से दो दिन पहले 07 फरवरी, 2020 को रिलीज की जायेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म में संदीप मोहन, आदित्य शर्मा, अक्षत भटनागर, हेमन्त पाण्डेय, गुलशन पाण्डेय, स्वाति पाहवा, मृणल सारस्वत, राजेश जुगराण, स्वामी शरद पुरी, प्रफुल्ल ध्यानी, पुरूषोत्तम शर्मा, भावना अरोड़ा, मिन्नत फातिमा, श्रद्धा पाहवा, प्रवीण कुमार कश्यप तथा ममता चौधरी ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी है।
फिल्म के निर्देशक अरविंद सिंह सिरोही ने कहा कि जो सपना हरिद्वार के लोगो ने चार साल पहले देखा था वह बस दो दिन में पूरा होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि सपना देखा पुरुषोत्तम शर्मा ने और साकार होने जा रहा है संतो और आप सभी के सहयोग से।
वहीं फिल्मों में कॉमेडी की भूमिका करने वाले जाने माने कलाकार हेमन्त पांडेय ने कहा कि कॉमेडी करने वाले को आप लोग पहली बार बिलेन की भूमिका में दिखेंगे।जबकि निगेटिव रोल निभाने वाली महिला कलाकार मिन्नत फातिमा ने कहा कि आज तक उन्होंने टीवी सीरियल में काम किया है ,निगेटिव ही सही पर इस फिल्म से वह अपना डेब्यू करने जा रही है ।इसलिए बहुत खुश है। 
आपको बता दे की आम जिंदगी में प्रचलित कहावत " मन जंगा तो कठौती में गंगा " वाली कहावत संत रविदास द्वारा ही प्रचलित की गई थी।इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पूरी फिल्म हरिद्वार और हरिद्वार के कलाकारों की मेहनत का नितिजा है।
वहीं कई पत्रकारों को भी फिल्म में रोल दिया गया है। फिल्म के को -प्रोड्यूसर पुरषोत्तम शर्मा ने फिल्म बनाने में सहयोग किया है। प्रेस वार्ता में स्वामी शरदपुरी,
एसएमजेएन कालेज के प्रिंसिपल सुनील बत्रा,ड्रा विशाल गर्ग सहित के कलाकार मौजूद रहे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News