* महाकुंभ के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहाः कौशिक
हरिद्वार / देहरादून। भले की 2021 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर भाजपा सरकार चुस्ती फुर्ती दिखा रही हो लेकिन कांग्रेस द्वारा इस पर सवाल उठाये जाने से नेताओं के बीच वाक युद्ध शुरू हो गया है। शहरी विकास मंत्री ने शनिवार को कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को हर काम में खामियां ही नजर आती है और हर काम का विरोध करना कांग्रेस की आदत हो गयी है।
मदन कौशिक का कहना है कि महाकुम्भ की तैयारियों को पूरे जोर शोर से किया जा रहा है तथा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री खुद महाकुम्भ की तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि महाकुम्भ के कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है और धन की कमी के कारण कोई काम प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा कुम्भ के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किये जाने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि हर हालत में कुम्भ की तैयारियों को नवम्बर माह तक पूरा कर लिया जाये। इस बीच रविवार को ही गंगा आरती में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कुम्भ की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा गया था कि केन्द्र सरकार द्वारा महाकुम्भ की तैयारियों के लिए अभी तक कोई पैसा नहीं दिया गया है।
उन्होने कहा था कि अंतिम क्षणों में केन्द्र द्वारा पैसा दिया जायेगा तो फिर अफरा तफरी में काम कराये जायेंगे और धन की बंदरबांट कर ली जायेगी। हरीश रावत का कहना था कि इस बार भी कुम्भ की तैयारियों के नाम पर पहले की तरह ही घपला घोटाला होगा। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है यही कारण है कि वह बेवजह के मुद्दों पर बयानबाजी करती है। कुम्भ की तैयारियंा ठीक तरीके से चल रही है तथा धन का कोई अभाव नहीं है।
0 comments:
Post a Comment