Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 13 February 2020

पुलवामा के अमर शहीदों का महानगर व्यापार मंडल ने दी श्रद्धांजलि।आखिर कहा ? जाने

* श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवारों को हर सम्भव सुविधाएं  पहुंचाई जाए।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार।  महानगर व्यापार मंडल ने पुलवामा में शहीद हुए अमर शहीदों को शालिग्राम घाट पर उपस्तिथ होकर माँ गंगा में पुष्प अर्जित कर नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति को गंगा घाट पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवारों को हर सम्भव सुविधाएं  पहुंचाई जाए।  उनके परिवार के बच्चो को सरकारी नोकरी के साथ साथ हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए यही असली श्रद्धांजलि अमर शहीदों के लिये होगी । जो इस देश के लिए अपना बलिदान देकर चले गए वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।  हम उन्हें कभी भुला नही पाएंगे।
 हम देश की सरकारों से मांग करते है कि उनके परिवारों को वो सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए जिसके वो हकदार है। माँ गंगा से प्रार्थना है कि वो उनके परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, शिवशक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा,बिजनोरी महासभा अध्यक्ष प्रमोद गिरी, हिलबाइपास व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल, भीमगोडा पूर्व अध्यक्ष अजय अरोड़ा,व्यापारी नेता गुलशन भसीन,खड़खडेश्वर अध्यक्ष राजेश सुखीजा,महामंत्री दीपक मेहता,प्रीतम सिंह,मिंटू गिरी,पुनीत बजाज, आनन्द बर्थवाल,रवि प्रकाश नृसिंह, मयंक जोशी,सुशील कुमार, दीपक कुमार,अनुज गुप्ता,राजेश कुमार, सुभाष ठक्कर, विनोद गिरी, विशाल मलिक, धर्मपाल प्रजापति,रविन्द्र चौहान,प्रदीप कुमार,प्रमोद कुमार, उपस्तिथ रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News