Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 8 February 2020

पहले कर लें कैश का इंतजाम,नहीं तो फिर होने जा रही है बैंक हड़ताल। आखिर कब और कितने दिन के लिए ? जाने

बैं​क कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इंडिया बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ बीतचीत सफल नहीं रही है।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नई दिल्ली। हाल ही में हुई बैंक हड़ताल ( 31 जनवरी और 01 फरवरी )  बार फिर बैंको में हड़ताल होने जा रही है। एक बार फिर से बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा। इस बार बैंकों की हड़ताल की वजह से बैंक लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे। 5 दिन बैंक बंद रहने की वजह से ATM में कैश की किल्लत हो सकती है। एटीएम खाली मिलने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। आपको परेशानी भेजनी पड़ सकती है। आपको कैश की दिक्कत न हो इस लिए अच्छा है कि आप पहले से ही नकदी का इंतजाम कर लें।

बैंकों की हड़ताल
31 जनवरी और 1 फरवरी को लगातार दो दिन बैंक हड़ताल के बाद अब एक बार फिर से सरकारी बैंक हड़ताल पर जा रहे हैं।
मार्च में एक बार फिर से सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल है। अगर सरकारी बैंकों के कर्मचारी ये हड़ताल करने में सफल रहते हैं तो मार्च के दूसरे सप्ताह में लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारी यूनियन 11 मार्च से 13 मार्च के बीच लगातार 3 दिनों के लिए बैंक हड़ताल पर जाने की घोषणा कर चुके हैं। अगर वो अपनी घोषणा के मुताबिक हड़ताल पर जाते हैं तो 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक न केवल बैंक बंद रहेंगे, बल्कि इसके अगले दो दिन भी बैंकिंग सेवा प्रभावित होगी। 14 मार्च को दूसरा शनिवार होने वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 मार्च को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
5 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक

बैंकों की हड़ताल और शनिवार और रविवार की छुट्टी ती वजह से बैंक लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे। 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। बैं​क कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इंडिया बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ बीतचीत सफल नहीं रही है। जिसके बाद अब एक बार फिर से बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बैंकों की हड़ताल की वजह से सभी बैंकिंग और ATM सेवाएं लगातार 5 दिनों तक प्रभावित रहेंगी। वहीं बैंक बंद होने की वजह से आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ ससता है। आम आदमी को कैश की कमी से लेकर बैंकिंग सेवाओं को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।हालांकि, इस हड़ताल से ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों की सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस तारीख से पहले कर लें कैश का इंतजाम

बैंकों की हड़ताल की वजह से आप न तो चेक क्लियर करवा सकेंगे, न ड्राफ्ट बनवा सकेंगे। वहीं बैंक बंद रहने पर एटीएम में कैश डलवाने का काम भी प्रभावित होगा। ऐसे में लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए परेशानी से बचने के लिए बेहतर हैं कि आप 11 मार्च से पहले कैश का इंतजाम कर लें। आपको बता दें कि अगर कर्मचारी नहीं मानते और ये हड़ताल होता है तो इस साल तीसरा मौका होगा जब बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। गौरतलब है कि इससे पहलेहले 8 जनवरी को यूनियनों ने भारत बंद का आह्वाहन किया था, जिसमें बैंक भी शामिल थे। उसके बाद 31 जनवरी को दिन दिन का बंद बुलाया गया था। अब 11 मार्च 2020 को फिर से तीन दिनों के बंद का ऐलान किया गया है।
क्या हैं कर्मचारियों की मांग

आपको बता दें कि सरकारी बैंक के कर्मचारियों की मांग वेतन बढोतरी को लेकर हैं। उनकी मांग है कि हर 5 साल बाद उनके वेतन को रिवाइज किया जाए।कर्मचारियों की सैलरी में आखिरी बार 2012 में बढ़ोतरी की गई। जिसके बाद 2017 में ये बढ़ोतरी होनी चाहिए, लेकिन अब तक ये बढ़ोतरी नहीं हुई, जिसे लेकर वो नाराज हैं। वहीं बैंक यूनियनों हर दूसरे शनिवार की छुट्टी के भी विरोध में है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News