* मौसम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक बुलेटिन के अनुसार 17 व 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
देहरादून।प्रदेश में लगातार बढ़ते पारे के बीच एक बार फिर लौटेगी बारिश व बर्फबारी। मौसम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक बुलेटिन में आगामी 19 और 20 फरवरी को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी रविवार की साप्ताहिक बुलेटिन के अनुसार 17 व 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 19 और 20 फरवरी को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है।इससे तापमान फिर हिचकोले के सकता है।हालाकि मौसम विभाग ने 21 फरवरी से दोबारा मौसम साफ होने की भी बात कही है।
वहीं रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहे। राजधानी देहरदून में शनिवार के बदले रविवार को दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।वहीं ज्यादातर हिस्सो में सोमवार की सुबह कोहरा छाए रहने का अनुमान है परन्तु दिन के साथ ही कोहरे के छटने का अनुमान है।
0 comments:
Post a Comment