प्रदेश में 659 पोलिंग बूथ अति सम्बेदनसील व् 680 सम्बेदनसील बूथ
केंद्रीय सुरक्षा बल व् पुलिस का जबदरदस्त पहरा
ज्ञान प्रकाश पाण्डेय
देहरादून |प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को 11235 बूथों पर मतदान होगा | इनमे से प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों में 659 पोलिंग बूथों अतिसम्बेदनशील और 680 बूथों को सम्बेदनसील के रूप में चिन्हित किया गया है | इन बूथों पर मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े इंजाम रहेंगे | सबसे ज्यादा अतिसम्बेदनशील पोलिंग बूथ उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार ,देहरादून और उधमसिंह नगर जिले में है |
निर्वाचन आयोग ने जिले वार अति सम्बेदनसील व् सम्बेदनसील मतदान केन्द्रो को चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है |निर्वाचन आयोग की माने तो शांति पूर्ण मतदान के लिए अति सम्बेदनसील व् सम्बेदनसील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा | मैदानी इलाके हरिद्वार ,देहरादून और उधमसिंह नगर में अति सम्बेदनसील केंद्र की संख्या ज्यादा है | जबकि टिहरी ,उत्तर काशी जनपद में एक भी अति सम्बेदनसील पोलिंग बूथ नहीं है |
पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था ) अशोक कुमार की माने तो अति सम्बेदनसील व् सम्बेदनसील पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था में केंद्रीय शस्त्र सुरक्षा बल व् पीएसी लगाई जाएगी |
केंद्रीय सुरक्षा बल व् पुलिस का जबदरदस्त पहरा
ज्ञान प्रकाश पाण्डेय
देहरादून |प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को 11235 बूथों पर मतदान होगा | इनमे से प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों में 659 पोलिंग बूथों अतिसम्बेदनशील और 680 बूथों को सम्बेदनसील के रूप में चिन्हित किया गया है | इन बूथों पर मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े इंजाम रहेंगे | सबसे ज्यादा अतिसम्बेदनशील पोलिंग बूथ उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार ,देहरादून और उधमसिंह नगर जिले में है |
निर्वाचन आयोग ने जिले वार अति सम्बेदनसील व् सम्बेदनसील मतदान केन्द्रो को चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है |निर्वाचन आयोग की माने तो शांति पूर्ण मतदान के लिए अति सम्बेदनसील व् सम्बेदनसील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा | मैदानी इलाके हरिद्वार ,देहरादून और उधमसिंह नगर में अति सम्बेदनसील केंद्र की संख्या ज्यादा है | जबकि टिहरी ,उत्तर काशी जनपद में एक भी अति सम्बेदनसील पोलिंग बूथ नहीं है |
पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था ) अशोक कुमार की माने तो अति सम्बेदनसील व् सम्बेदनसील पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था में केंद्रीय शस्त्र सुरक्षा बल व् पीएसी लगाई जाएगी |
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ -------------
जिले वार राज्य में बूथों का व्योरा
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ -------------
क्रम
स० जिला | अति सम्बेदनसील | | | सम्बेदनसील
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ -------------
1 , देहरादून 199 00
2 , उधमसिंह नगर 139 00
3 . हरिद्वार 119 180
4 . नैनीताल 82 104
5 चम्पावत 35 22
6 . बागेश्वर 30 ००
7 . अल्मोड़ा 26 75
8 . रुद्रप्रयाग 20 47
9 . चमोली 07 32
10 . पिथौड़ागढ़ 01 69
11 . पौड़ी 01 66
12 . उत्तरकाशी 00 42
13 . टिहरी 00 43
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
Nice information...
ReplyDelete