-बैठक में भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने का आहवान
रुद्रप्रयाग। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा जिला संगठन की बैठक आहूत की गयी, जिसमें विधानसभावार चुनाव संचालन समिति गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में शक्ति केन्द्र संयोजकों, पालक, मण्डल व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिरकत की। जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान एवं विधायक भरत चैधरी के निर्देशन में आहूत बैठक में चुनाव संचालन के लिए विधानसभा रुद्रप्रयाग व केदारनाथ की संचालन समिति गठित की गई।
चुनाव में पार्टी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने के लिये गांव-गांव, घर घर जाकर जनता को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र लाल, जगदीश भंडारी, अशोक बिष्ट, देवराज सहित अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली, जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में मण्डल अध्यक्ष व विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों को जिमेदारियां भी सौंपी गई। बैठक में विधानसभा संयोजक रुद्रप्रयाग दरम्यान जख्वाल, केदारनाथ शकुंतला जगवाण, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा सरला खंडूरी, पूर्णकालिक विस्तारक नितिन नवानी, भुवन डोभाल, महामंत्री अजय सेमवाल, अनूप सेमवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शशि नौटियाल, अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रेम लाल, युवा मोर्चा सुरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष सुनील नौटियाल, सुरेंद्र जोशी, सुंदर सिंह,रावत, घनश्याम पुरोहित, विनोद देकशाली ,गजपाल रावत, श्रीनन्द जमलोकी, देव् प्रकाश सेमवाल, गम्भीर बिष्ट, यशबीर चैहान, गोकल रावत, मोहन सिंह बिष्ट, शर्मा लाल, ममता नोटियाल, दर्शनी पंवार, हेमा पुष्पवाण, सम्पूर्णानंद सेमवाल, दिनेश बिष्ट, ओम प्रकाश बहुगुणा, सतेंद्र बत्र्वाल, भारत भूषण भट्ट, दीपराज बंगारी, महाबीर कैंतुरा, दीपक सिलोड़ी आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment