अल्मोड़ा। नियुक्ति, पेंशन व अन्य लंबित समस्याओं का समाधान वर्षांें बाद भी नहीं होने से एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समिति ने लोक सभा चुनाव के तुरंत बाद आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। तय किया है कि स्वयंसेवक इसके लिए जल्द ही गांव-गांव में जनसंपर्क करेंगे।
जिला मुख्यालय के समीपवर्ती विकास खंडों के स्वयंसेवकों ने धरना दिया। इस दौरान हुई बैठक में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि स्वयंसेवक पिछले 13 सालों से नियुक्ति व पेंशन की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली गई है। कहा कि लोक सभा चुनाव के तुरंत बाद आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस बीच जिले के सभी विकास खंडों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों को सरकार की उनके प्रति उपेक्षात्मक रवैये से अवगत कराया जाएगा। उनका कहना था कि नियुक्ति व पेंशन के लिए केंद्र सरकार की ओर साल 2015 में स्वयंसेवकों का सत्यापन भी कराया, तब से अब चार साल बीतने को हैं लेकिन स्वयंसेवकों की स्थिति जस की तस है।
0 comments:
Post a Comment