कनखल के संदेश नगर में बेटी और माँ को बंधक बनाकर कर लाखों की लूट, दिन दिहाड़े वरदात को दिया अंजाम
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार । कनखल में संदेश नगर स्थित भाजपा नेता पदम सिंह चौहान की पत्नी प्रीति और 6 वर्षीय बेटी माही को बंधक बनाकर लाखों की लूट, लाखों के आभूषण सहित नकदी लूट लुटेरों हुए फरार , दिन दिहाड़े लूट को दिया अंजाम । वरदात के दौरान घर में माँ बेटी थे अकेले । हथियारों के बल पर लुटेरों ने की लूटपाट । भाजपा नेता की पत्नी प्रीति लक्सर जिला पंचायत सदस्य हैं । घटना के बाद कई भाजपा नेताओं ने पीड़ित के घर पहुंचकर जुटाई जानकारी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस । मामले की तह में जुटी। कनखल में ही विगत सप्ताह हो चुकी हैं अलग - अलग तीन घरों में चोरियो की वरदात । चोरियो का नही हो सका है खुलासा , लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल । आमजन में पुलिस के खिलाफ खासा रोष । आमजन की सुरक्षा को लेकर खाकी पर खड़े हुए सवाल ।
0 comments:
Post a Comment