Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 23 March 2019

जनसभाओं, वाहनों, लाउडस्पीकरों समेत विभिन्न अनुमतियों को समय से जारी किये जाने की मांग

 
देहरादून। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में रिटर्निंग अधिकारी01 टिहरी संसदीय क्षेत्र जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जनसभाओं, वाहनों, लाउडस्पीकरों समेत विभिन्न अनुमतियों को समय से जारी किये जाने का अनुरोध किया। 
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी ने बताया कि बड़े कार्यक्रमों यथा हैलीकाप्टर, स्टार प्रचारकों व वीवीआईपी कार्यक्रमों की अनुमति आर.ओ स्तर से तथा सामान्य प्रचार संसाधनों की अनुमति ए.आर.ओ स्तर से प्रदत्त की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से अनुमतियां यथासमय उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जोनल सेक्टर. आर.ओ की अद्यतन सूची भी उपलब्ध कराये जाने को कहा, जिस पर सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल सभी सबद्ध अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराये ताकि किसी भी दल को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रचार सामग्रीयों को लगवाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के एआरओ से अनुमति अवश्य ली जाय अथवा स्थानीय निकाय द्वारा बिना अनुमति के प्रचार सामग्रियां हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रख रही है ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ रह सके। उन्होंने कहा कि पुलिस से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं के लिए हार्डकाॅपी में सूचना भेजें तथा स्वीकृति सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त एनआईसी में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को कल 24 मार्च को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में चुनावी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर चुनाव गतिविधियों की जानकारी नमित रमोला ने दृश्य एवं श्रव्य के माध्यम से उपलब्ध कराई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्टेªट अभिषेक रोहिला, एस.पी यातायात प्रमेन्द्र डोभाल, प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट विक्रम सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी एम जफर खान, प्रवीन गोस्वामी, राजेश ममगांई सहित चुनाव से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News