हरिद्वार | दिन रात चली माथापच्ची के बाद आखिरकार हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अंबरीश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी !अमरीश कुमार के नाम से सभी हो चौंका दिया क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए अमरीश कुमार का चेहरा प्रभावहीन और राजनैतिक कद काफी कम है जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि अमरीष कुमार को लाना कही कांग्रेस के बड़े लीडरों की भाजपा से कोई साठगांठ तो नहीं !
सूत्र बताते हैं कि अमरीष कुमार को टिकट देना ऐसा है जैसे कांग्रेस ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर खुद अपनी हार स्वीकार कर ली हो क्योंकि लगभग हर बार कोई ना कोई चुनाव लडकर अंत मे हारने वाले अमरीष कुमार
हारने मे भी नया रिकॉर्ड बना चुके है शहर के बाहर उनकी कोई पहचान नहीं जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट पर 14 विधानसभाऐ सम्मिलित है आपको बता दें कि कल शाम तक टिकट की दौड़ में सतपाल ब्रह्मचारी सहित डॉ अनुस्वरूप सबसे आगे थी \जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन शायद कांग्रेस आलाकमान कुछ और ही निर्णय लिए बैठे थे | अभी तक सोशल मीडिया पर कांग्रेस के इस बेवकूफी पूर्ण निर्णय की निंदा हो रही है लोगो मे ये भी चर्चा है कि हरिव्दार से निशंक के सामने कमजोर प्रत्याशी देना कही कांग्रेस की कोई शर्त की विवशता तो नही क्योकि नैनीताल लोकसभा सीट पर हरीश रावत के मुकाबले अजय भट्ट काफी कमजोर प्रत्याशी है |
0 comments:
Post a Comment