ज्ञान प्रकाश पाण्डेय
हरिद्वार।लोकसभा चुनावी विगुल बजाने के बाद कांग्रेस ने जहाँ भाई अम्बरीष कुमार पर अपना भरोसा जताया है वही कांग्रेसी हाईकमान के इस फैसले से खुश नही है।दो धड़ो में बटी पड़ी कांग्रेस में हरीश कांग्रेस तो बिल्कुल ही अम्बरीष का साथ ना देने का मन बना चुकी है।वही इस फैसले से आहत भी है। दबे जुबान यह भी कह रहे है कि आखिर क्या दिखा हाईकमान को अम्बरीष कुमार में ।जो व्यक्ति विधानसभा का चुनाव नही जीत सकता वह भला लोकसभा कैसे जीतेंगे।कुल मिलाकर हरीश कांग्रेस अम्बरीष कुमार के लिए काम करने को राजी नही है।इतना ही नही ज्वालापुर के मुस्लिम कांग्रेसियों ने तो यह तक कह डाला कि हम चुनाव में अम्बरीष के खिलाफ काम करेंगे।ऐसे में अम्बरीष कुमार को विधानसभा से ज्यादा लोकसभा चुनाव में मेहनत करनी पड़ेगी।वही हरीश कांग्रेस की पूरी की पूरी टीम नैनीताल कुंच करने को तैयार है।सम्भतः कुछ तो नैनीताल के लिए कुंच कर भी चुके ।क्योकि सोमवार का दिन नामांकन का अन्तिमदिन होने के कारण हरीश रावत नैनीताल सीट पर अपना नामांकन करेंगे।वही अम्बरीष कुमार का टिकट फाइनल हिने के बाद से ही कांग्रेस की गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है।वही कुछ तो यह तक कह बैठे की अब तो
बचीखुछि कांग्रेस भी हरिद्वार से खत्म हो जाएगी।दबी जुबान से कांग्रेसी यह कह रहे है कि चलो हरीश ना सही पर क्या अम्बरीष ही रह गए थे।इससे अच्छा तो सतपाल ब्रह्मचारी या फिर संजय पालीवाल को हाईकमान टिकट देता तो कांग्रेस जिंदा भी रहती और चुनाव में फाइट में भी रहती।माना जा रहा है इन्ही कारणों के कारण एक कांग्रेसी प्रवक्ता ने आज कांग्रेस छोड़ शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का दामन थाम लिया है।पर यहाँ यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि निशंक की राह कांग्रेसी आसान कर रहे है।
0 comments:
Post a Comment