Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 29 March 2019

जनता के लिए सिरदर्द बन रहा आधार कार्ड बनाना,आखिर कहा-जानने के लिए पढ़े

 
-आधार कार्ड में नाम, पता से लेकर कई खामियां 
रुद्रप्रयाग। आधार कार्ड बनाने को लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों की जनता काफी परेशान है। दूर-दराज क्षेत्र से लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके आधार कार्ड सही समय पर नहीं बन रहे हैं। लंबी कतार लगाये धूप में घंटों खड़े होने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं, जबकि जो कार्ड बन भी रहे हैं उनमें नाम, पता या फिर अन्य समस्या बीच में आ रही है। 
काफी लम्बे समय से जिले में आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं, जो जनता के लिए मुसीबत बन गये हैं। सरकार की गाइड लाइन के तहत आधार कार्ड बनाये जाने जरूरी है। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चों के भी आधार कार्ड बन रहे हैं। बैंको में आधार कार्ड बनने से दूर-दराज क्षेत्रों से जनता आधार कार्ड बनाने को पहुंच रही है, लेकिन उनके कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जिनके बन भी रहे हैं, उसमें कई प्रकार की खामियां सामने आ रही है। आधार कार्ड में नाम हिन्दी में सही तो अंग्रेजी में गलत लिखा जा रहा है। किसी के कार्ड में पता भी गलत और फोन नम्बर नहीं डाला जा रहा है। ऐसी खामियों के चलते पुनः ग्रामीणों को आधार कार्ड सही कराने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। गरीब जनता किसी तरह पैंसा खर्च करके आधार कार्ड बनाने के लिए आ रही है और उनकी समस्या का समाधान सही समय पर नहीं हो पा रहा है। जिले के जखोली एवं अगस्त्यमुनि विकासखण्ड से आधार कार्ड बनाने को लेकर गरीब जनता पहुंच रही है। पंजाब नैशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, इलाहबाद बैंक में आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। दूर-दूर क्षेत्र से यहां आधार कार्ड बनाने को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। गरीब जनता अपने बच्चों को साथ लेकर आ रही है। सवाल इस बात का है कि जिन लोगों के कार्ड पहले बन चुके हैं, वे भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कारण यह है कि जिन लोगों ने गांव में जाकर कैंप लगाकर कार्ड बनाए, उन्होंने लोगों के नाम गलत लिखे हुए हैं। किसी के नाम को हिन्दी में गलत तो किसी के नाम को अंग्रेजी में गलत लिखा गया है, जबकि 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के नाम के आगे देवी लगाया गया है, जो कि शादी के बाद लगाया जाता है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डेय, दशरथ बिष्ट ने रोष जताते हुए कहा कि दूर-दराज गांव से जनता जिला मुख्यालय आधार कार्ड बनाने के लिए आ रही है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि दूर-दराज क्षेत्र में कंैप लगाकर गरीब जनता को राहत दी जाय। उन्होंने कहा कि जो लोग आधार कार्ड बना रहे हैं, उन्हें सख्त हिदायत दी जाय कि वे आधार कार्ड बनाते समय सही से नाम, पता दर्ज करें, जिससे ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News