300 युवाओं एवं अध्यापकों के इस दल ने अपनी बेसिक और एडवांस ट्रेनिक के अंतिम चरण में परमार्थ निकेतन पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण हेतु संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के सदस्यों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज के विचारों से प्रेरित होकर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण, जल और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
स्काउट्स के सिपाही बनेंगे स्वच्छता के सिपाही-स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, 29 मार्च। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स हरियाणा चेप्टर से 300 युवाओं एवं अध्यापकों का दल परमार्थ निकेतन पहंचा। दल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन आश्रम का भ्रमण किया तथा परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज के पावन सान्निध्य में संचालित वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण, मासिक धर्म के प्रति जागरूकता, बाल विवाह, स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण आदि गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही इन विषयों पर परमार्थ द्वारा बनायी गयी शार्ट फिल्मों के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स, हरियाणा चेप्टर के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन गंगा के तट पर रैली निकाली तथा विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। परमार्थ निकेतन, गंगा एक्शन परिवार और ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस द्वारा संचालित सेवा कार्यो से प्रभावित होकर इन संगठनों के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की।
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स, हरियाणा चेप्टर के संरक्षक राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्या जी , राज्य अध्यक्ष राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी है। श्री खट्टर जी ने इस चेप्टर का प्रमुख शिक्षा मंत्री प्रोफेसर राम विलास शर्मा जी को बनाया है तथा प्रमुख सविच श्री नवीन जयहिन्द जी है। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स, हरियाणा चेप्टर के द्वारा एनएसएस, एन सी सी, की तरह से सेवा कार्य किये जाते है। पूरे भारत में इस संगठन में 50 लाख से अधिक लोग है और केवल हरियाणा राज्य की बात करें तो लगभग 5 लाख लोग इस संगठन से जुड़े हुये है।
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स, हरियाणा चेप्टर, हरियाणा राज्य के 22 जिलों में तथा 123 ब्लाकों में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहे है साथ ही 6841 गांवों में जाकर कार्य कर रहे है। यह संस्था वर्ष 1928 से भारत में कार्य कर रही है इसका गठन श्री मदन मोहन मालवीय जी और श्री राम वाजपेयी जी ने किया था। यह संस्था प्रमुख रूप से सेना के जवानों को रक्तदान करने, आपदा के समय सेवा कार्यो में, ग्राम विकास, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों मे कार्य कर रही है।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने अमरीका से भेजे अपने संदेश में कहा कि ’स्वच्छ ग्रह की शुरूआत अपने मुहल्ले से करेंगे क्योंकि मुहल्ला बदलेगा तो मुल्क बदलेगा, ’सम्पूर्ण ब्रह्मण्ड में केवल पृथ्वी ही ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है। यह ईश्वर प्रदत्त उपहार है हमारे लिये। पृथ्वी को हमारी आवश्यकता नहीं है परन्तु हमारे जीवन की कल्पना पृथ्वी के बिना असम्भव है। अतः प्रभु प्रदत्त इस अनमोल तोहफे को सुरक्षित रखना नितांत आवश्यक है।’
इस दौरान नेशनल कमिशन फाॅर सफाई कर्मचारी के चेयरमेन श्री मनहर वलजी भाई तथा ऋषिकेश शहर के सफाई कर्मचारी भाईयों ने भी सहभाग किया। परमार्थ गंगा आरती में उन सभी सफाई कर्मचारी भाईयों को सम्मानित किया गया। सभी ने मिलकर परमार्थ निकेतन योग गार्डन से गंगा आरती के घाट तक रैली निकाली गयी तत्पश्चात सभी ने स्वच्छ भारत हरित भारत का संकल्प लिया।
नेशनल कमिशन फाॅर सफाई कर्मचारी के चेयरमेन श्री मनहर वलजी भाई ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता के विभिन्न आयामों को विकसित करने की बात की। उन्होने कहा कि मैं भारत का प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक हूँ उसी तरह हम सभी भारत को स्वच्छ, सुन्दर और समृद्ध बनाने के लिये सभी भारतवासी एक सेवक की तरह कार्य करे और आगे बढ़े।
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स, हरियाणा चेप्टर के सदस्यों ने योगगुरू स्वामी रामदेव जी महाराज के पावन सान्निध्य में हरिद्वार में इस यात्रा की याद में पौधा रोपण किया। उन्होने बताया की स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से हरियाणा राज्य में 2 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया तथा आगे भी उनकी प्रेरणा से पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे।
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स, हरियाणा चेप्टर के सदस्यों को सुश्री गंगा नन्दिनी त्रिपाठी जी ने स्वच्छ भारत-हरित भारत का संकल्प कराया तथा परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। इस कार्यक्रम में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने बढ़ चढ़ कर सहभाग किया।




0 comments:
Post a Comment