Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 29 March 2019

कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने भाजपा को आखिर किन मुद्दो पर दी खुली बहस की चुनौती =जानने के लिए पढ़े

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने भाजपा को मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती दी 
(व्यूरो ,न्यूज़ 1  हिंदुस्तान) 
देहरादून। रुद्रपुर में आयोजित बीजेपी की चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड व कांगे्रस के संदर्भ में कही बातें सत्य से परे और निराधार हैं। यह बात  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पीएम की रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कांग्रेस भवन में कही। 
शुक्रवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है तो सभी मुद्दों पर वह खुली बहस के लिए मैदान में आएं। उन्होंने कि पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने केदारपुरी के पुनर्निर्माण के लिए बहुत काम किया। लेकिन यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि सचाई यह है कि पांच सालों में मोदी सरकार ने एक भी रुपया केदारनाथ के पुनर्निर्माण सहित उत्तराखंड में 2013 की आपदा से प्रभावित क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए नहीं दिया। इसके विपरीत मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार की ओर से स्वीकृत साढ़े सात हजार करोड़ के पैकेज की आधी धनराशि दी। धस्माना ने कहा कहा कि ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेललाइन पर भी पीएम का बयान भी निराधार है। इस रेललाइन को कांग्रेस के जमाने में स्वीकृत व शुरू किया गया था और पिछले पांच वर्ष से इसमें कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम ने प्रदेश के किसानों व बेरोजगारी की बदहाली के संदर्भ में एक भी शब्द नहीं कहा, पीएम मोदी ने स्वयं को निडर व कांगे्रस नेताओं को डरपोक करार दिया जो अपने आप में हास्यास्पद है। क्योंकि देश जानता है कि कांग्रेस के नेता देश के लिए बलिदान हुए हैं। महात्मा गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह आदि नेताओं ने जो बलिदान दिया है। धस्माना ने कहा कि चुनाव आयोग ने सैनिकों, सैनिक ऑपरेशन आदि विषयों का चुनावी इस्तेमाल न करने के आदेश दिये हैं। पर, इस रैली में इसका खुला उल्लंघन किया गया। उत्तराखंड हमेशा से सैनिकधाम रहा है। आईएमए, आरआईएमसी यहां पांच साल में नहीं बने। ये यहां दशकों पहले से स्थापित है। राज्य के बहादुर हमेशा देश की सुरक्षा के किये बलिदान देते आये हैं। सैनिकों के शौर्य का चुनावी इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। इससे पहले भाजपा विंग कमांडर अभिनंदन के फोटो  लगाकर रैलियां निकाल रही थी। उस पर कांग्रेस ने आपत्ति की थी। उसके बाद ही आयोग ने सैनिकों के फोटो के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News