(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जन सामान्य को निर्वाचक नामावली में अपना नाम विद्यमान होने सहित अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था को सुगम एवं सुविधाजनक करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्तर पर एक समान टोल फ्री नम्बर 1950 प्रारम्भ किया गया है। जनपद हरिद्वार में यह टोल फ्री नम्बर प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक कार्य कर रहा है। इसके साथ ही 1950 के साथ सेल रिर्कार्डिंग एवं सेल बार्गिंग जैसी सुविधाएं भी संयोजित की गयी हैं। जिससे मतदाता एवं आम नागरिकों को वास्तविक एवं अधिकृत सूचना मिल सके। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जानकारी, सुझाव, शिकायत एवं प्रतिक्रिया आदि सुविधाएं आम जनमानस को प्रदान की जा रही है।
1950 टोल फ्री नम्बर द्वारा मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम, अपने क्षेत्र के बीएलओ का नाम एवं सम्पर्क सूत्र की जानकारी सहित अपनी शिकायत एवं अमूल्य सुझाव दे सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित शिकायतें आने पर तत्काल रजिस्टर में अंकन करने के पश्चात् सम्बन्धित को सूचना भेजी जाए। फील्ड से आने वाली सूचना एआरओ की सूचना संकलित की जाए। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त होने वाली सूचना जोनल/सेक्टर/स्टैटिक सर्विलांस टीम/फ्र्लाइंग स्कवाइड टीम को निर्देश पालन हेतु भेजी जाए। निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01334 239063, 013334 239064, 01334 239065 है। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या के लिए उक्त दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment