Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 29 March 2019

चुनाव आयोग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, आप ले सकते है जानकारी

(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)

हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार  दीपक रावत ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जन सामान्य को  निर्वाचक नामावली में अपना नाम विद्यमान होने सहित अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था को सुगम एवं सुविधाजनक करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्तर पर एक समान टोल फ्री नम्बर 1950 प्रारम्भ किया गया है। जनपद हरिद्वार में यह टोल फ्री नम्बर प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक कार्य कर रहा है। इसके साथ ही 1950 के साथ सेल रिर्कार्डिंग एवं सेल बार्गिंग जैसी सुविधाएं भी संयोजित की गयी हैं। जिससे मतदाता एवं आम नागरिकों को वास्तविक एवं अधिकृत सूचना मिल सके। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जानकारी, सुझाव, शिकायत एवं प्रतिक्रिया आदि सुविधाएं आम जनमानस को प्रदान की जा रही है।
1950 टोल फ्री नम्बर द्वारा मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम, अपने क्षेत्र के बीएलओ का नाम एवं सम्पर्क सूत्र की जानकारी सहित अपनी शिकायत एवं अमूल्य सुझाव दे सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित शिकायतें आने पर तत्काल रजिस्टर में अंकन करने के पश्चात् सम्बन्धित को सूचना भेजी जाए। फील्ड से आने वाली सूचना एआरओ की सूचना संकलित की जाए। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त होने वाली सूचना जोनल/सेक्टर/स्टैटिक सर्विलांस टीम/फ्र्लाइंग स्कवाइड टीम को निर्देश पालन हेतु भेजी जाए। निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01334 239063, 013334 239064, 01334 239065 है। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या के लिए उक्त दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News