हरिद्वार, 24 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने निर्वाचन में लगाए गये कार्मिकों की अनुपस्थिति पर कड़ा रूख अपनाया है। उन्होने कहा कि यदि कोई कार्मिक मेड़िकल के आधार पर ड्यूटी से छूट चाहता है और यह आधार सही पाया जाता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही जायेगी। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि लगाई गई निर्वाचन ड्यूटी के लिए अपने दायित्वों का अध्ययन कर लें और अपनी ड्यूटी को गम्भीरता पूर्वक करें। यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment