(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
देहरादून।24 को प्रदेश भर में थमेंगे 108 व खुशियों की सवारी के पहिये
24 को करेंगे पूरे प्रदेश के फील्ड कर्मचारी परेड ग्राउंड से महारैली का आगाज होगा सचिवालय कूच
शासन के माध्यम से gvk कंपनी ने भेजे हैं लगभग 717 कर्मचारियों को सेवा खत्म के नोटिस
30 अप्रैल के बाद सेवा खत्म के नोटिस
दूसरी और कैम्प जिन फील्ड कर्मचारियों की भर्ती कर रही हैं उनको नही हैं प्रसव केस कराने का अनुभव
जब सरकार ने 12 मई 2008 में ये सेवा स्टार्ट की थी तो इन 717 कर्मचारियों को gvk कंपनी के साथ मिलकर दी थी प्रसव केस की ट्रेनिंग 53 दिन की फाउंडेशन ट्रेनिंग दून महिला अस्पताल में भी हुई प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
10500 से ज़्यादा बच्चों को एम्बुलेंस में करवाने का रिकॉर्ड बनाया पूर्व कर्मचारियों ने
1 मई से गर्भवती माताओं के जीवन से हो सकता हैं खिलवाड़
सूत्रों से खबर उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से मंगा सकती हैं नई कंपनी ड्राइवर
हिल्स का नही हैं अनुभव
पूरे प्रदेश में 24 को थमेंगे 108 व खुशियों की सवारी के पहिये
यदि 24 को निर्णय नही आता तो आगे रणनीति बनाकर उठाएंगे उग्र कदम
अब एक्सटेंशन यदि सरकार करेगी नही करेंगे सहयोग
मार्च से बिना सैलरी के भी काम कर सहयोग कर जीवनदान का काम कर रहे थे
0 comments:
Post a Comment