(व्यूरो,न्यूज़1हिन्दुस्तान)
चमोली। 1 जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी,
घाटी में खिलते हैं 300 से अधिक प्रजाति के फूल,
देश-विदेश के पर्यटकों के लिए 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी,
बर्फबारी से घांघरिया से फूलों की घाटी तक 3 किमी पैदल ट्रेक हुआ है क्षतिग्रस्त,
15 मई तक पैदल मार्ग को दुरुस्त करने के DM ने दिए आदेश ,
दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों, परिंदों व जड़ी-बूटियों का दीदार भी पर्यटक करते है दीदार।।
0 comments:
Post a Comment