Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 1 April 2019

आखिर किसने कहा कि कोई भी किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करे। जानने के लिए पढ़े

आतिथ्य स्वीकार न करें निर्वाचन कार्मिकः डीएम
-अगस्त्यमुनि में ईवीएम एवं सामान्य प्रशिक्षण दो पालियों में संपंन 
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
रुद्रप्रयाग। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में तैनात जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं सामान्य प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सख्त निर्देश दिए कि एक-एक कार्मिक पूरी दक्षता हासिल कर ले, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे निर्वाचन प्रक्रिया पर पश्न उठे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी कार्मिक किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करे। 
अगस्त्यमुनि में निर्वाचन डयूटी मंे तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ईवीएम एवं सामान्य प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक-एक कर्मचारी अधिकारी से ईवीएम एवं पोस्टल वैलेट की जानकारी हासिल की तथा कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपना ईडीसी. प्रमाण-पत्र लेकर जाय हर चुनाव में कुछ न कुछ कभी जिम्मेदारी मिलती है, आवश्यकता है कि हर कार्मिक सावधानी के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन सम्बन्धी पूरी दक्षता हासिल कर लें। उन्होनेे पीठासीन अधिकारियों से कहा कि हस्त पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन कर लें, सुनिश्चित हो जाय कि कोई शंका न रहे। साथ ही मतदान अधिकारियों को भी पूरी प्रक्रिया की जानकारी रखनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीवी पैड मशीन की तकनीकी पर स्पष्ट किया कि यह एक संवेदनशील मशीन है इसकी सुरक्षा में पूरी सावधानी वरते। उन्होंने मतदाता सूची की शंकाओ का भी निराकरण किया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग ने आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है जिसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं पारदषर््िाता से करें। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे ने कहा कि निर्वाचन टीम को लगातार आपसी संवाद बनाये रखना है। सभी कार्मिक अपने मोबाइल अपडेट रखें। प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी कपिल पाण्डे, किशन रावत व नितिन शर्मा ने सैद्धान्तिक प्रषिक्षण की एक जानकारी रखी व निर्वाचन सामग्री व कर्तव्यों पर व्याख्यान किया। जबकि प्रशिक्षक वीएन पुरोहित ने वीयू, सीयू और वीवी पैड मशीन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मतदान कार्मिकों ने टीमवार  ईवीएम का अभ्यास किया व अपनी-अपनी शंकाओं को प्रशिक्षकों के सम्मुख रखा। इधर, नोडल अधिकारी पोस्टल वैलेट योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में मतदान कार्मिकों को ईडीसी एवं पोस्टल वैलेट निर्गत किये गये व कार्मिकों को विभिन्न जानकारियों के लिए दूरभाष नम्बर आंवटित किए गये। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, एआरओ परमानन्द राम, उपजिलाधिकारी देवमूर्ति यादव, मायादत्त जोशी सहित अन्य मौजूद थे।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News