(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देवभूमि हरिद्वार में 4 अप्रैल को भाजपा के फायर ब्रांड नेता व् उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व् 6 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी जनसभा को संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ की चार अप्रैल को भाजपा प्रत्यासी डॉ रमेश पोखरियाल "निशंक " के पक्ष में रुड़की में सुबह 10 बजे रामलीला
मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे सम्बोधित |
जबकि छह अप्रैल को बसपा सुपीमो मायावती भी रुड़की में बसपा -सपा प्रत्यासी अंतरिक्ष सैनी के पक्ष में चुनावी सभा को करेंगी संबोधित |
वही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की भी रुड़की में चुनावी सभा करने की चर्चाएं जोरों पर,अभी कांग्रेस के तरफ से कोई दिन निर्धारित नहीं है |
0 comments:
Post a Comment