*श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं.अधीर कौशिक ने चुनाव आयोग से किया मांग, कहा चुनाव से वाहर करें आजम खान को*
*आजम खान की अश्लील टिप्पणी से उसकी मानसिकता एक रेपिस्ट जैसी है। हमेशा से महिलाओं के बारे में गंदे बिचार रखते हैं आजम खान- पं.अधीर कौशिक*
*आजम खान समाज का एक गाली है इसे चुनाव के साथ देश से भी बाहर करें सरकार- पं.अधीर कौशिक*
(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
हरिद्वार। श्री ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अधीर कौशिक ने सपा बसपा गठबंधन रामपुर के उम्मीदवार आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर अश्लील अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद इलेक्शन कमीशन से, एनसीडब्ल्यू से आजम खान को चुनाव से बाहर करने की मांग की है। पं.अधीर कौशिक ने कहा कि आजम खान हमेशा महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणी करते आ रहे हैं।इस चुनाव में यह दूसरी टिप्पणी है, इससे आजम खान की मानसिकता का पता चलता है ,कि ये महिलाओं के बारे में कितनी गन्दी विचार रखते है।आजम खान के इस बयान पर बेहत दुख जताते हुए पं.अधीर कौशिक ने कहा कि यह बेहद अभद्र और आपत्तिजनक बयान है। यह राजनीति के स्तर में गिरावट की एक पराकाष्ठा के साथ साथ एक बलात्कारी मानसिकता का परिचय है। आजम खान का यह बयान समाजवादी पार्टी की वास्तविक चेहरे को उजागर करता है।अपने इस बयान से आजम खान ने यह तो साबित कर दिया है कि वह खुद क्या हैं और अब जनता के सामने उनका असली चेहरा आ गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली बसपा को इस बयान पर अपना रुख साफ करना चाहिए।
बता दें, रामपुर में आजम खां ने एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा था, 'जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।
पं.अधीर कौशिक ने कहा, "जया प्रदा पर आजम खान की टिप्पणी का स्तर भद्दा और तुच्छ है। ये आजमखान की गंदी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे बयान एक जीवंत लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है।" इसे चुनाव के साथ देश से भी बाहर निकाल देना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रशासन आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
0 comments:
Post a Comment