Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 14 April 2019

दलित समाज के उत्थान एवं शिक्षा के स्तर को सुधारने का आखिर किसने किया था प्रयास ,जानने के लिए पढ़े

(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के 128वीं जयंती हरिद्वार धर्मनगरी में धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनायी गयी। ज्वालापुर के कड़च्छ स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर निर्धन कल्याण समिति के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया।  सभा के दौरान बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नगर में शोभायात्रा भी निकाली गयी। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथी रमाबाई अंबेडकर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अन्नू स्वरूप ने कहा कि दलित समाज के उत्थान एवं शिक्षा के स्तर को सुधारने के जो प्रयास बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने किए। वह आज भी प्रासगिक हैं। उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने जीवन पर्यन्त मानव सेवा में अपना योगदान दिया। समाज को उनके आदर्षो को स्थापित करना चाहिए। जात पात व धर्म के भेदभाव को भुलाकर राष्ट्रीय एकता में अपना योगदान देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह बिराठिया ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के आदर्षो को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उनके बताए हुए मार्गो को अनुसरण करते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान दें। दलित समाज शिक्षित होगा तो वह प्रगति की और अग्रसर होगा। रमाबाई अंबेडकर महासभा द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। समिति लगातार उनके आदर्षो को अपनाकर युवाओं का मार्गदर्शन करती चली आ रही है। शोभायात्रा में सभी वर्गो द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाना हमारी एकता व सौहार्द को दर्षाता है। इस अवसर पर अरूण कुमार, कुंवरपाल सिंह, विनय शक्करवाल, श्याममल प्रधान, अषोक काटी, धर्मपाल पालीवाल, नरेष गिहार, जगदीष दाबड़े, राजू सागर, रमेष सागर, मोदीमल तेगवाल, सचिन दाबड़े, योगेंद्रपाल रवि, आदित्य पाटिल, संजय गांधी, नवीन कुमार डोलखे, राहुल बाढ़ियान, आषीष दाबड़े, नितिन दाबड़े, राजेंद्र कुमार बोहरा, विकास दुबे, राजकुमार, अजय कर्णवाल, विनय दाबड़े, गोविन्द दाबड़े, नितिन डोलखे, अजय कुमार, सुभाष दाबड़े, विमल सुनहरे, केषव कुमार, पहल सिंह, निर्मला देवी, मुकेष देवी, सरोज, संतोष, नीलम सिंह, कर्तिका, नीतू लांबा आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News