(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के 128वीं जयंती हरिद्वार धर्मनगरी में धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनायी गयी। ज्वालापुर के कड़च्छ स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर निर्धन कल्याण समिति के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नगर में शोभायात्रा भी निकाली गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी रमाबाई अंबेडकर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अन्नू स्वरूप ने कहा कि दलित समाज के उत्थान एवं शिक्षा के स्तर को सुधारने के जो प्रयास बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने किए। वह आज भी प्रासगिक हैं। उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने जीवन पर्यन्त मानव सेवा में अपना योगदान दिया। समाज को उनके आदर्षो को स्थापित करना चाहिए। जात पात व धर्म के भेदभाव को भुलाकर राष्ट्रीय एकता में अपना योगदान देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह बिराठिया ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के आदर्षो को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उनके बताए हुए मार्गो को अनुसरण करते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान दें। दलित समाज शिक्षित होगा तो वह प्रगति की और अग्रसर होगा। रमाबाई अंबेडकर महासभा द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। समिति लगातार उनके आदर्षो को अपनाकर युवाओं का मार्गदर्शन करती चली आ रही है। शोभायात्रा में सभी वर्गो द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाना हमारी एकता व सौहार्द को दर्षाता है। इस अवसर पर अरूण कुमार, कुंवरपाल सिंह, विनय शक्करवाल, श्याममल प्रधान, अषोक काटी, धर्मपाल पालीवाल, नरेष गिहार, जगदीष दाबड़े, राजू सागर, रमेष सागर, मोदीमल तेगवाल, सचिन दाबड़े, योगेंद्रपाल रवि, आदित्य पाटिल, संजय गांधी, नवीन कुमार डोलखे, राहुल बाढ़ियान, आषीष दाबड़े, नितिन दाबड़े, राजेंद्र कुमार बोहरा, विकास दुबे, राजकुमार, अजय कर्णवाल, विनय दाबड़े, गोविन्द दाबड़े, नितिन डोलखे, अजय कुमार, सुभाष दाबड़े, विमल सुनहरे, केषव कुमार, पहल सिंह, निर्मला देवी, मुकेष देवी, सरोज, संतोष, नीलम सिंह, कर्तिका, नीतू लांबा आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment