Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 13 April 2019

विधायक चैंपियन और देशराज कर्णवाल की जुबानी जंग ने तोड़ी लोकतांत्रिक मर्यादा की सारी हदें,आखिर कैसे ,जाने

(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देहरादून। भाजपा के दो विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच चल रही जुबानी जंग लोकतांत्रिक मर्यादा की सारी हदें तोड़ती जा रही है। झबरेड़ा विधायक कर्णवाल ने विधायक चैंपियन को मानसिक दिवालिएपन का शिकार बताते हुए कहा कि उनका इलाज आगरा के पागलखाने में कराया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने चैंपियन को चुनौती दी कि वे बॉडी दिखाकर और कुश्ती लड़कर दमखम दिखाने के बजाय रविवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रुड़की नगर निगम के आंबेडकर पार्क में आकर विकास कार्यों में मुझसे मुकाबला करें। हाथों से गोली चलाने का इशारा करते हुए कर्णवाल ने कहा कि आज चुनौती का जवाब इस तरह दिया जाता है।
शनिवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक देशराज कर्णवाल ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चैंपियन को जनता ने विकास कार्य कराने के लिए विधायक चुना है, लेकिन वे विकास कार्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन के चार बार के विधायक का कार्यकाल उनके दो साल के कार्यकाल के आगे फीका है। विधायक कर्णवाल ने कहा कि मैंने विधानसभा में इतने ज्यादा सवाल और संकल्प याचिकाएं लगाईं, जितना चैंपियन ने चार बार के कार्यकाल में नहीं किया। उन्होंने अपने हाथ से गोली चलाने का इशारा करते हुए कहा कि अब जमाना कुश्ती लड़कर जवाब देने का नहीं है, बल्कि इसका है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका इशारा गोली चलाने के बारे में है तो वे चुप रहे। अलबत्ता उन्होंने चैंपियन पर फर्जी चैंपियन होने का आरोप लगाया। अपने जाति प्रमाणपत्र के बारे में चैंपियन के सवालों पर कर्णवाल ने कहा कि इस बारे में पहले भी जांच हो चुकी है और सच्चाई सामने आ चुकी है। अब तो चैंपियन के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हैं, उसमें उनका जेल जाना तय है। कर्णवाल ने चैंपियन को गुर्जरों के हितों के खिलाफ काम करने वाला विधायक बताया। उन्होंने कहा कि गुर्जर बिरादरी के लोगों को विमुक्त जाति का प्रमाणपत्र मिलता था। इसके आधार पर बिरादरी के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आरक्षण का लाभ मिलता था, लेकिन चैंपियन के अविवेकपूर्ण रवैये के चलते प्रदेश की एनडी तिवारी सरकार ने यह सुविधा समाप्त कर दी। उन्होंने कहा कि वे चैंपियन के मानसिक दिवालिएपन की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। चैंपियन की ओर से नेहरू स्टेडियम में आकर पंजा लड़ाने की चुनौती के बारे में कर्णवाल ने कहा कि मैं सुबह 10.30 बजे समर्थकों के साथ नेहरू स्टेडियम गया था, लेकिन मुझे पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल और पूर्व विधायक चैधरी यशवीर सिंह ने सलाह दी थी कि मीडिया को लेकर न जाएं। लिहाजा मैंने मीडिया को नहीं बुलाया। काफी देर तक चैंपियन नहीं आए तो मैं चला आया। हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की लड़ाई राजनीतिक अखाड़े से असल अखाड़े तक पहुंच गई है। शनिवार को चैंपियन ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर अखाड़े में कर्णवाल को ललकारा।
उन्होंने कहा कि मैंने देशराज को चैलेंज किया था कि अगर हिम्मत है तो वे अखाड़े में आएं और उनके साथ दो-दो हाथ करें, लेकिन उनका न आना दर्शाता है कि वह बुजदिल और डरपोक हैं। चैंपियन काफी देर तक नेहरू स्टेडियम में देशराज का इंतजार करते रहे, लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर काफिले के साथ लौट गए। चैंपियन ने कहा कि जल्द वह देशराज की विधायकी छीनकर दिखाएंगे और पति-पत्नी को जेल भिजवाकर दम लेंगे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News