Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 7 April 2019

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को आखिर किसने किया संम्मानित,जानने के लिये पढ़े

चलो मतदान करें पुस्तिका का हुआ विमोचन

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कार

(व्यूरो,न्यूज़1हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार  दीपक रावत ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। 
उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महापर्व है और सभी को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने सभी से भयमुक्त एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की। लोकतंत्र में सभी की भागीदारी होना जरूरी है क्योंकि निर्वाचन प्रक्रिया एक मेला है। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता जागरूकता विषय पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘‘चलो मतदान करें’’ का लोकार्पण भी किया।
यह बात उन्होंने राही होटल में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के दौरान कही। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं, स्लोगन, निबन्ध, नारे, कला चित्र, वाॅल पेंटिंग इत्यादि क्षेत्रों में कुल 21 प्रतिभागियों को सम्मानित कर जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए सकारात्मक संदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वाॅल पेंटिग प्रतियोगिता में विकासखण्ड बहादराबाद से कु0 अक्षिता सिन्ह, कु0 महिमा यादव, कु0 मालती, विकासखण्ड रूडकी से सौरभ, कु0 तरन्नुम, कु0 खुशी कश्यप, भगवानपुर विकासखण्ड से कु0 मानसी चैधरी, कु0 मुस्कान, कु0 लीलाक्षी, नारसन विकासखण्ड से कु0 वर्षा, कु0 इफ्फत जहरा, कु0 नौरीन, खानपुर विकासखण्ड से कु0 अंजली, कु0 कीर्ति गुप्ता, कु0 पायल एवं लक्सर विकासखण्ड से कु0 शहनूर, कु0 मुस्कान एवं कु0 राखी को पुरस्कृत किया गया।
सहायक निदेशक सूचना/नोडल अधिकारी सूचन  मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के संविधान द्वारा स्थापित निर्वाचन आयोग न केवल मताधिकार देता है बल्कि सभी को मतदान का अवसर भी प्रदान करता है। इसलिए अपने मताधिकार के अवसर का प्रयोग कर अपने अधिकार की सार्थकता सिद्ध करें।
मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगन प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रूपये की पुरस्कार राशि बलन्दिर कौर ग्राम आन्नेकी औरंगाबाद, द्वितीय पुरस्कार 7000 रूपये शगुन चैधरी एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रूपये अतुल कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया।इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी  आर.डी. शर्मा एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी  खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद अजय चौधरी, श्रीकांत पुरोहित खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की, अमरीश चौहान, रविन्द्र चौह, ब्रांड अम्बेसडर लक्सर विधानसभा डॉ. शिवा अग्रवाल एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News