चलो मतदान करें पुस्तिका का हुआ विमोचन
मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कार
(व्यूरो,न्यूज़1हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महापर्व है और सभी को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने सभी से भयमुक्त एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की। लोकतंत्र में सभी की भागीदारी होना जरूरी है क्योंकि निर्वाचन प्रक्रिया एक मेला है। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता जागरूकता विषय पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘‘चलो मतदान करें’’ का लोकार्पण भी किया।
यह बात उन्होंने राही होटल में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के दौरान कही। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं, स्लोगन, निबन्ध, नारे, कला चित्र, वाॅल पेंटिंग इत्यादि क्षेत्रों में कुल 21 प्रतिभागियों को सम्मानित कर जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए सकारात्मक संदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वाॅल पेंटिग प्रतियोगिता में विकासखण्ड बहादराबाद से कु0 अक्षिता सिन्ह, कु0 महिमा यादव, कु0 मालती, विकासखण्ड रूडकी से सौरभ, कु0 तरन्नुम, कु0 खुशी कश्यप, भगवानपुर विकासखण्ड से कु0 मानसी चैधरी, कु0 मुस्कान, कु0 लीलाक्षी, नारसन विकासखण्ड से कु0 वर्षा, कु0 इफ्फत जहरा, कु0 नौरीन, खानपुर विकासखण्ड से कु0 अंजली, कु0 कीर्ति गुप्ता, कु0 पायल एवं लक्सर विकासखण्ड से कु0 शहनूर, कु0 मुस्कान एवं कु0 राखी को पुरस्कृत किया गया।
सहायक निदेशक सूचना/नोडल अधिकारी सूचन मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के संविधान द्वारा स्थापित निर्वाचन आयोग न केवल मताधिकार देता है बल्कि सभी को मतदान का अवसर भी प्रदान करता है। इसलिए अपने मताधिकार के अवसर का प्रयोग कर अपने अधिकार की सार्थकता सिद्ध करें।
मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगन प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रूपये की पुरस्कार राशि बलन्दिर कौर ग्राम आन्नेकी औरंगाबाद, द्वितीय पुरस्कार 7000 रूपये शगुन चैधरी एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रूपये अतुल कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया।इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आर.डी. शर्मा एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद अजय चौधरी, श्रीकांत पुरोहित खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की, अमरीश चौहान, रविन्द्र चौह, ब्रांड अम्बेसडर लक्सर विधानसभा डॉ. शिवा अग्रवाल एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment