(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
हरिद्वार।बींइग भगीरथ टीम ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हरिद्वार धर्मनगरी के तीर्थयात्रियों व आम जनमानस के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विष्णु घाट पर फैले पुराने कपड़े निकालकर गंगा स्वच्छता अभियान के साथ मां गंगा जल को स्वच्छ बनाए रखने व संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने भारी संख्या में गंगा घाटों पर पुराने कपड़े एकत्र कर गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प भी दोहराया। संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि काफी प्रयासों के बावजूद भी आम जनमानस व गंगा घाटों पर स्नान करने वाले लोगों में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। पुराने कपड़े भारी मात्रा में गंगा घाटों पर ही फेंके जा रहे हैं। बीइंग भगीरथ की टीम लगातार लोगों से अपील भी कर रही है। टीम के सदस्यों द्वारा समय समय पर जनचेतना भी फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों से निकाले गए कपड़ों से गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के लोगों के लिए इन कपड़ों से नई दरियां बनाकर वितरित करने का काम भी बीइंग भगीरथ की टीम कर रही है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें प्रतिज्ञा लेना चाहिए कि अपने आसपास को वातावरण को स्वच्छ सुन्दर व शुद्ध रखने के लिए प्रभावी रूप से गंगा घाटों को निर्मल रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। सही मायनों में विश्व स्वास्थ्य दिवस तभी मनाया जा सकता है। भूपेश पाण्डे ने कहा कि जल को स्वच्छ बनाए रखें। जनहित में गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। सुमित कपूर व उत्सव तोमर ने कहा कि बीइंग भगीरथ का यह प्रयास स्वागत योग्य है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गंगा के जल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भारी तादाद में गंगा से गंदगी को निकालना साथ ही जल को शुद्ध रखने का संकल्प लेना प्रशंसनीय है। शिवम चैहान व मोहित विश्नोई ने कहा कि बीइंग भगीरथ प्रत्येक रविवार को टीम के सदस्य ऊर्जा के साथ नए सदस्यों को सम्मिलित कर गंगा सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभा रही है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर जनचेतना फैलाने से अवश्य ही लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। टीम की सदस्य सीमा व वरधा चैहान ने कहा कि बीइंग भगीरथ ने गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का जो संकल्प लिया है। टीम उसे अवश्य पूरा करेगी। गंगा घाटों के अलावा विभिन्न चैराहों पर वाॅल पेंटिंग के माध्यम से दीवारों को स्वच्छता के संदेश लिखकर जनचेतना फैलायी जा रही है। आम जनमानस में गंगा के प्रति प्रेम बढ़ रहा है। जो कि बीइंग भगीरथ की उपलब्धि है। हर माह एक वालंटियर के अच्छे कार्य को चिन्हित कर उसे सम्मानित करने की मुहिम भी शुरू की गयी। जिस पर पहले माह शिवम अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इस अवसर अभिषेक, शुभम, धीरज, जितेंद्र चैहान, मयंक शर्मा, सक्षम राणा, विपिन सैनी, हन्नी सैनी, अंश, तन्मय शर्मा, गर्व, सिद्धार्थ शर्मा, कृष्णा, नवल, विशाल ननकानी, जतिन, अनुज वालिया, दिव्यांशु, भूपेश पांडे, संदीप खन्ना, आदित्य भाटिया, रोहित शर्मा, प्रकाशित आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment