Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 3 April 2019

आखिर किसने कहा कि देश के टुकड़े करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए,जानने के लिए पढ़े

देश को सिर्फ मोदी सरकार ही सुरक्षित रख सकतीः अमित शाह
               (व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में आयोजित चुनाव रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि देश को सिर्फ मोदी सरकार ही सुरक्षित रख सकती है। उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री के बयान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के टुकड़े करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। साथ ही इस मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल उठाया। शाह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को राष्ट्र विरोधी करार दिया।
रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा कि यह वीरों की भूमि है। यहां का जवान देश की रक्षा करता है। 55 साल से कांग्रेस पार्टी वन रेंक वन पेंशन की मांग नहीं कर पाई। आपने आशीर्वाद दिया और कमल खिला। मोदीजी ने एक साल में वन रेंक वन पेंशन का वादा पूरा किया। अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का विकास दो दूनी चार के हिसाब से हो रहा है। 12 हजार करोड़ की लागत से चारों धाम को जोड़ने वाली आल वेदर रोड उत्तराखंड की भाग्य रेखा बनने वाली है। कहीं भूस्खलन, कहीं बाढ़ सुरक्षा का क्या होगा। मोदीजी ने यह देखा। वैज्ञानिक तरीके से इसके रास्ते निकालें गए। ऐसी सड़क हो, जो सुरक्षित घर पहुंचाए। नरेंद्र मोदी ने आलवेदर रोड बनवाना शुरू किया। पांचों जिलों से होकर यह बाबा केदारनाथ के चरणों तक पहुंचेगा। यह रोड उत्तराखंड के भाग्य को बदलेगा। यह टूरिज्म को बढ़ाएगा देगी। इसके साथ भक्तों की भावनाएं भी जुड़ी है। अमित शाह ने कहा उज्घ्ज्वला योजना के तहत तीन लाख माताओं को उत्तराखंड के अंदर गैस देने का काम किया है। आठ करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर मां बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। देश के चार करोड़ लोगों को आयुष्मान से जोड़ा गया है। नरेंद्र मोदी ने 80 प्रतिशत उत्तराखंडवासियों के लिए योजना बनाई, त्रिवेंद्रजी ने कहा कि 20 प्रतिशत का क्या दोष है। फिर पूरे राज्य को फायदा मिल रहा है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार चला गरीबों को दबाने का काम किया है। भाजपा ने गरीबों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।
 गरीबी हटाओ बोल रहे हैं राहुल बाबा। राहुल बाबा ने नारे दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटाई। मोदीजी ने पांच साल में गरीबों की जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का काम किया है। मोदीजी ने अगड़ा समाज के लोगों के लिए संवैधानिक सुधार लाया। दस प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है। इनके साथ न्याय करने का काम किया गया है। 40 लाख के टर्नओवर वाले व्यापारियों का जीएसटी से मुक्त किया। अमित शाह ने कहा कि देश को सुरक्षित करने का काम मोदी सरकार ने किया। उत्घ्तराखंड सरहद वाला राज्य है। अपने अंदाज में शाह ने कहा, बताओ देश की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए कि या नहीं। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए तो पूरे देश में गुस्सा था। इस बार मनमोहन सरकार नहीं थी। आपकी सरकार थी। मोदीजी ने हवा से एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैंप को तबाह किया। पूरे देश में खुशी की लहर है, मगर राहुल बाबा एंड कंपनी पूरी की पूरी लाल हो गई। पाकिस्तान के पीएम और राहुल बाबा का चेहरा एक समान। उन्हें लगा कि इससे भाजपा को फायदा मिलेगा। पाकिस्तान को आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देश के पीएम ही दे सकते हैं। उमर अब्दुला कहते हैं कश्मीर में प्रधानमंत्री, देश में दो प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस चुप बैठी है। कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा कि स्पष्ट करो कि उमर के बयान से सहमत हो या नहीं। आपकी सहमति से कुछ होने वाला नहीं है। हम सत्ता में रहें या विपक्ष में पर इनकी मंशा हमारी जान रहते पूरी नहीं होगी। हम जान की बाजी लगा देंगे। कांग्रेस चुप बैठी है। उन्होंने लोगों से पूछा उमर अब्दुला के बयान के साथ सहमत हो या नहीं। देश के टुकड़े करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए की नहीं। अमित शाह ने कहा देश को सुरक्षित करना है, महाशक्ति बनाना है, टाप फाइव देशों में भारत को लाना है। यह राहुल बाबा का काम नहीं है, ये काम सिर्फ मोदीजी का है। उत्तरकाशी में चुनावी सभा  में उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय और न्यायप्रिय नेता हैं। कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र रावत भी प्रदेश में कमाल का विकास कार्य कर रहे हैं। जनसभा को मुख्यमंत्री त्रिवेेंद्र सिंह रावत, पार्टी की टिहरी लोस सीट की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक ओमगोपाल रावत आदि ने संबोधित किया।   
----------------------------------------------------------------
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News