Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 3 April 2019

कांग्रेस के घोषणा पत्र को आखिर किसने बताया देश में जंगलराज कायम करने का दस्तावेजःजानने के लिए पढ़े

कांग्रेस का घोषणा पत्र देश में जंगलराज कायम करने का दस्तावेजः गैरोला
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देहरादून । कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर लग रहा है कि वह एक बार फिर देश को बाबा आदम के युग में ले जाना चाहती है। घोषणा पत्र की प्रमुख बिंदुओं पर ही गौर करें तो देश में जंगलराज कायम करने की मंशा साफ तौर पर दिख रही है।
  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जनता यह नहीं समझ पा रही है कि कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है। आज दुनिया के कई देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। भारत उनमें सबसे ज्यादा प्रभावित है । और कांग्रेस सेना और सुरक्षाबलों के हाथ बांधने की बात कर रही है। उनके अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है। जनता को ऐसे सब्जबाग दिखा रही है जो आज तो क्या आने वाले 50 साल बाद भी पूरा करना संभव नहीं है। गरीबों, किसानों ,महिलाओं, नौजवानों के साथ छल करना कांग्रेस की नीति में शामिल रहा है । अगर कांग्रेस देश की जनता के प्रति ईमानदार होती तो भारत समस्याओं के मकड़जाल में नहीं होता। पिछले 7 साल इन्होंने राज किया तब गरीबों के लिए काम के लिए क्या किया। जो आप घोषणा पत्र में उल्लेख कर रहे हैं क्या पांच साल में पूरा कर पाएंगे। यह जनता के साथ छलावा नहीं तो और क्या है ? केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गति और मनोयोग से सबका साथ सबका विकास का नारा आत्मसात कर काम किया है। उसे देख कर जनता संतुष्ट है और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई है ।भाजपा को कैसे रोकें ,इस पोहा ऊहापोहा की स्थिति में कांग्रेस ने ऐसी घोषणा कर दी । जो कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। भारत की जनता ने तो कांग्रेस के घोषणापत्र को सिरे से नकार दिया है। हां हो सकता है ,कांग्रेस के पड़ोसी देश  में उसकी तारीफ हो। पिछले 70 साल के कारकामों को देखते हुए लोग अब कांग्रेस पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है। देश की जनता का भाजपा और कांग्रेस और प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है। एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News