Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 7 April 2019

हरिद्वार लोस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ने कांगे्रस पार्टी में सम्मिलित होकर अमरीश कुमार को समर्थन करने का किया ऐलान ,जनाने के लिए पढ़े

(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देहरादून। प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की उपस्थित में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी फुरकान अली ने अपने साथियों के साथ कांगे्रस पार्टी में सम्मिलित होकर कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार को समर्थन करने का ऐलान किया।
  इस अवसर पर श्री बिष्ट ने सभी लोगांे का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम सभी की लड़ाई उन लोगों से है जो देश को जाति और धर्म के नाम पर बाॅटकर देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होेंने कहा एक तरफ वो लोग है जो झूठ का सहारा लेकर पुनः सत्ता को हथियाना चाहते हैं ऐसे नेताओं से हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सदैव सभी धर्मो का सम्मान और आदर कर देश को उन्नति की ओर ले जाने का काम करती है। श्री बिष्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने पाॅच वर्षो में मात्र झूठ बोलने के अलावा कुछ नही किया है और अपनी हार की डर से अब सेना का नाम लेकर देश की जनता को गुमराह करने का किया जा रहा है। कांगे्रस पार्टी में सम्मिलित होने वालों मंे फुरकान अली के अलावा हाजी इरफान, मौलाना शमशुद्दीन खान, मौलाना सरफुद्दीन खान, कुरवान अली, यामीन अहमद, नौशाद अब्बासी, इरफान अब्बाजी ज्वापुर, मुन्ना भाई, गुलाम रसूल, मौ0 मुर्तजा, जाहित हसन, मुस्तकीम, शब्बीर अली, इंजीनियर अरबाज अली, मौ0 इस्लाम, मौ0 सुबहान, आशिक अंसारी, मौ0 आदिल, मौ0 एजाज, मौ0 आलम, शमीम अहमद, मौ0 शारिक आदि थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News