Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 8 April 2019

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही महागठबंधन पर साधा निशाना ,क्या कहा ,जाने

मैदान छोड़ भाग गया कांग्रेस के सेनापति :शहनवाज हुसैन
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपनी हार सामने देख कांग्रेस के प्रवक्ता टीवी चैनलों पर बहस के दौरान गिलास फेंक रहे हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी छोड़ वायनाड चले गए हैं। जब सेनापति ही मैदान छोड़कर भाग रहा है तो उसके उम्मीदवारों की स्थिति क्या होगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल ने वह सीट तलाशी, जहां देश का बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक है। उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या उनका बहुसंख्यक समाज से भरोसा उठ गया है। उन्होंने दावा किया कि देश में मोदी के नाम की सुनामी है। भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मसले पर मुस्लिम महिलाओं को बड़ी आजादी दी गई है। इसे लेकर कांग्रेस जितना भी व्यवधान पैदा करे, मगर हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी द्वारा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि राहुल हमारी कुछ भी आलोचना करें, मगर हम अपने बुजुर्गों का अपमान किसी भी दशा में सहन नहीं कर सकते। पार्टी के जितने भी बुजुर्ग नेता हैं, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। टिकट देना न देना सम्मान व अपमान की परिभाषा नहीं। उनकी सीट भी गठबंधन के तहत सहयोगियों को दी गई है।
अफस्पा का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस साजिश कर रही है कि फौज के लोग जब कार्रवाई को जाएं तो उससे स्पेशल पावर छीन ली जाए। कांग्रेस का यह सपना पूरा नहीं होगा। भाजपा ने हमेशा फौजियों का सम्मान किया। जहां जरूरी है, वहां अफस्पा को रखा और रखेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार उनके बड़े भाई हैं और उनकी किसी बात पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे। कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वजह से हूं।
शहनवाज ने कहा कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है। हम किसी को देशद्रोही नहीं कह रहे, मगर देश के टुकड़े करने का नारा लगाने वालों को जनता देशभक्त नहीं मानती। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग के लिए वायरस छोटा शब्द है। हम सबकुछ भूल सकते हैं कि मगर ये नहीं कि मुस्लिम लीग देश के बंटवारे की जिम्मेदार है। कांग्रेस की सहयोगी दल मुस्लिम लीग बंटवारे के दंश की याद दिलाती है, जो दुख देता है। भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी दलों की दिक्कत यह है कि अपने कृत्य को नहीं, बल्कि ईवीएम को हार का कारण बताते हैं। मप्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ईवीएम ठीक थी। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती हारने वाली हैं, तब वह बौखलाहट ईवीएम पर निशाना साध रही हैं।
/

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News