ब्राह्मणों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी-अधीर कौशिक
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ब्राह्मणों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड बनने के बाद हरिद्वार में ब्राह्मण विधायक है। पांच साल से सांसद भी ब्राह्मण समाज से ही है। इसके बावजूद ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जा रही है। दोनों में से किसी भी जनप्रतिनिधि ने ब्राह्मण समाज के हितों के लिए कुछ नहीं किया। देवभूमि उत्तराखण्ड का प्रवेश द्वार होने के बावजूद हरिद्वार में ब्राह्मण समाज की कोई धर्मशाला या आश्रम तक नहीं है। गंगा तट पर कोई ब्राह्मण समाज के नाम से कोई घाट भी आज तक नहीं बनवाया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उसी प्रत्याशी का समर्थन किया जाएगा। जो ब्राह्मण समाज के हितों को पूरा करने की बात करेगा। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा ने एक मांग पत्र भी जारी किया। मांग पत्र में चंडी घाट चौक पर परशुराम मंदिर बनवाने ओर चौराहे का नाम परशुराम के नाम पर करने, परशुराम के नाम पर धर्मशाला और आश्रम का निर्माण कराने, आर्थिक तंगी का सामना कर रहे ब्राह्मणों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था कराने, गरीब ब्राह्मण कन्याओं के विवाह के लिए सहायता राशि दिए जाने। कर्मकाण्ड के लिए ब्राह्मणों का मानदेय निर्धारित करने। पंडित अधीर कौशिक ने यदि ब्राह्मण समाज की ये मांगे नहीं मानी गयी तो आमरण अनशन करेंगे और किसी भी ब्राह्मण प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। इसके स्थान पर नोटा का बटन दबाया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने स्थानीय विधायक व सांसद के कार्यो पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि धरातल पर कोई काम नहीं किया गया। केवल जुमलेबाजी की जा रही है। पत्रकारवार्ता के दौरान आचार्य सुनील पंडित, आचार्य विष्णु पिंउत, आचार्य शैलेंद्र पंडित, आचार्य रवि शास्त्री, रोशन पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment