(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
हरिद्वार।B.H.E.L,में आया पानी का संकट,आखिर क्यों।लोग अपने घरों से बाल्टियां लेकर इधर उधर पानी के लिए भटकते नज़र आये।वही सेक्टर 1 मस्जिद के लोगो दी कौमी एकता की मिशाल देते हुए लोगो को पानी उपलब्ध कराया।वही भेल प्रशासक संजय पवार ने कहा कि मैन लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है,सम्भतः मंगलवार दोपहर बाद तक रिहायसी इलाको में पानी सप्लाई का काम सामान्य हो सके।
जी हाँ, हुआ यह कि सोमवार को आये आंधी बारिश के कारण भेल के एचआरडीसी में एक पुराना पेड़ टूटने के कारण पानी की मैन लाइन कही से क्षतिग्रस्त हो गई,और सोमवार शाम से ही भेल के मकानों में पानी की सप्लाई बंद हो गई।जिसके कारण लोग परेशान हो गए।हालात यही सामान्य नही हुआ,अपितु मंगलवार सुबह भी पानी ना आने के कारण लोगो को लगा कि शायद थोड़ी देर में आ जायेगा।पर धीरे धीरे जैसे जैसे घड़ी की सुइयां बढ़ती गई और हवा के साथ लोगो तक सूचनाए पहुचनी शुरू हो गई कि पानी की मैन लाइन खराब होने के कारण शायद पानी घरों तक नही आ पायेगा।फिर होना क्या था,लोग अपने घरों से बाल्टी लेकर निकल पड़े पानी की तलाश में।
इसी बीच सेक्टर 1 मस्ज़िद के लोगो ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए अपना सबमर्सिबल खोलकर लोगो को पानी उपलब्ध कराया।धीरे धीरे मस्ज़िद में पानी होने खबर सेक्टर 1 के सभी घरों तक पहुच गई।जिसको जहा
से सूचना मिली और जैसे भी हो सका निकल पड़ा पानी की तलाश में।कोई सेक्टर 1 मस्ज़िद में पहुच पानी लेने तो कोई टिबड़ी तो कोई सामुदायिक केंद्र ।जहा से मिला लोग पानी की बाल्टियां और उसमें पानी लेकर अपने घरों को पहुचे।इसी बीच पहाड़ के रहने वाली एक महिला ने कहा कि आज सालों बाद गांव की याद आ गई।वाकई हालात यह थे कि सुबह जिस तरफ देखो हर तरफ लोगो ले हाथों में बाल्टियां ही बाल्टियां देखने को मिल रही थी।
जब इस सम्बंध में भेल प्रशासक संजय पवार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर आये आंधी व बारिश के कारण से सेक्टर 1 स्थित एचआरडीसी में एक पेड़ टूटने के कारण पानी की मैन लाइन क्षतिग्रस्त होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।वही भेल के कर्मचारी उस मेन लाइन को ठीक करने में पूरी रात से लगे हुए है।सम्भतः दोपहर बाद तक पानी की सप्लाई सामान्य हो सकेगी।
हरिद्वार।B.H.E.L,में आया पानी का संकट,आखिर क्यों।लोग अपने घरों से बाल्टियां लेकर इधर उधर पानी के लिए भटकते नज़र आये।वही सेक्टर 1 मस्जिद के लोगो दी कौमी एकता की मिशाल देते हुए लोगो को पानी उपलब्ध कराया।वही भेल प्रशासक संजय पवार ने कहा कि मैन लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है,सम्भतः मंगलवार दोपहर बाद तक रिहायसी इलाको में पानी सप्लाई का काम सामान्य हो सके।
जी हाँ, हुआ यह कि सोमवार को आये आंधी बारिश के कारण भेल के एचआरडीसी में एक पुराना पेड़ टूटने के कारण पानी की मैन लाइन कही से क्षतिग्रस्त हो गई,और सोमवार शाम से ही भेल के मकानों में पानी की सप्लाई बंद हो गई।जिसके कारण लोग परेशान हो गए।हालात यही सामान्य नही हुआ,अपितु मंगलवार सुबह भी पानी ना आने के कारण लोगो को लगा कि शायद थोड़ी देर में आ जायेगा।पर धीरे धीरे जैसे जैसे घड़ी की सुइयां बढ़ती गई और हवा के साथ लोगो तक सूचनाए पहुचनी शुरू हो गई कि पानी की मैन लाइन खराब होने के कारण शायद पानी घरों तक नही आ पायेगा।फिर होना क्या था,लोग अपने घरों से बाल्टी लेकर निकल पड़े पानी की तलाश में।
इसी बीच सेक्टर 1 मस्ज़िद के लोगो ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए अपना सबमर्सिबल खोलकर लोगो को पानी उपलब्ध कराया।धीरे धीरे मस्ज़िद में पानी होने खबर सेक्टर 1 के सभी घरों तक पहुच गई।जिसको जहा
से सूचना मिली और जैसे भी हो सका निकल पड़ा पानी की तलाश में।कोई सेक्टर 1 मस्ज़िद में पहुच पानी लेने तो कोई टिबड़ी तो कोई सामुदायिक केंद्र ।जहा से मिला लोग पानी की बाल्टियां और उसमें पानी लेकर अपने घरों को पहुचे।इसी बीच पहाड़ के रहने वाली एक महिला ने कहा कि आज सालों बाद गांव की याद आ गई।वाकई हालात यह थे कि सुबह जिस तरफ देखो हर तरफ लोगो ले हाथों में बाल्टियां ही बाल्टियां देखने को मिल रही थी।
जब इस सम्बंध में भेल प्रशासक संजय पवार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर आये आंधी व बारिश के कारण से सेक्टर 1 स्थित एचआरडीसी में एक पेड़ टूटने के कारण पानी की मैन लाइन क्षतिग्रस्त होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।वही भेल के कर्मचारी उस मेन लाइन को ठीक करने में पूरी रात से लगे हुए है।सम्भतः दोपहर बाद तक पानी की सप्लाई सामान्य हो सकेगी।
0 comments:
Post a Comment