(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
देहरादून/हरिद्वार।लोकसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए उत्तराखंड में प्रचार मंगलवाल शाम 5 बजे से थम जाएगा।इसके बाद सभी प्रत्यासी घर घर जाकर ही अपना प्रचार-प्रसार कर सकेंगे।राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अफसरों ने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।और कोई भी प्रत्यासी मंगलवार शाम 5 बजे के बाद लाउडस्पीकर ,रैली आदि से प्रचार नही कर सकेगा।उधर सोमवार को मौसम खराब होने के कारण चुनाव प्रचार प्रभावित रहा।
---------------------------
11229 बूथों पर मतदान होगा राज्य में
-------------
उत्तराखंड में मतदान के लिए 11229 बूथ बनाये गए है।जिनमे सबसे अधिक 1794 बूथ देहरादून जिले में है।सबसे कम 321 पोलिंग बूथ चंपावत में है।जबकि चमोली जिले के ऊंचाई वाले 9 पोलिंग बूथों पर मतदान नही होगा।मतदेय स्थलों पर 11229 बैलेट यूनिट,11229 कंट्रोल यूनिट व इतनी ही विविपैड लगाई जाएगी।जबकि 3688 बैलेट यूनिट ,3493 कंट्रोल यूनिट और 4887 विविपैड रिजर्व में रखी जायेगी।
-----------------------------
मतदान के दिन बारिश की आशंका -अलर्ट
---------------------------
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मतदान वाले दिन राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी है।इसे देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेज कर आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
0 comments:
Post a Comment