सहारनपुर | मेनका गांधी कर रही मुस्लिमो को धमकाने का कम
अपने बयान के लिए मांगे माफ़ी
देश में सबको अपनी इच्छा से वोट देने का अधिकार
देवबन्द :- भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा सुल्तानपुर लोकसभा में विवादित बयान दिया कि अगर वह मुसलमानों के बिना समर्थन के चुनाव जीती तो उसके बाद वह किसी काम के लिए आते हैं तो उनका रवैया भी उनके प्रति वैसा ही होगा ।
इस बयान पर देवबन्दी उलेमा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि की वह देश के प्रतिष्ठित घराने की महिला है केंद्र में मंत्री हैं ।
उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि मेनका गांधी एक तरह से मुसलमानों को धमकाने का काम कर रही है और उनका बयान मुसलमानो को सरासर धमकी है।
जबकि देश में प्रजातंत्र है हर धर्म समुदाय के लोगो को अपनी अपनी इच्छा से वोट दें का अधिकार है ।
कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी नही करनी चाहिए और अपने इस बयान के लिए मुल्क के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा की इस तरह की भाषा उन्हें शोभा नही देती ।
0 comments:
Post a Comment