Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday 4 April 2019

हिन्दी, उर्दू, गढ़वाली एवं कुमायूं भाषा में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ आखिर क्या किया बच्चों ने ,जानने के लिए पढ़े

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने को लेकर बच्चों ने चलाया जागरूकता अभियान
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )


हरिद्वार। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला के बच्चों ने जनजागरूकता रैली निकाली तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तरह-तरह से लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने एवं लोगों से मतदान की अपील की। खास बात यह रही कि बच्चों ने बहुभाषी स्लोगन के जरिए प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली में बच्चों एवं अध्यापकों ने घर-घर संपर्क किया।
    राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अपने अध्यापकों के दिशा-निर्देशन में बच्चों ने स्लोगन एवं गतिविधि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि आसन्न लोग सभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित हों इसलिए बहुभाषी जागरूकता स्लोगन तैयार किये गये। हिन्दी, उर्दू, गढ़वाली एवं कुमायूं भाषा में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ बच्चों ने पहले स्कूल में विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया तथा फिर  हाथों मे मतदान करने का संदेश देने वाली तख्तियाँ व बैनर लेकर सभी गांव की ओर निकल पड़े। बच्चों एवं अध्यापकों ने घर-घर जाकर सभी से शत प्रतिशत मतदान की अपील की तथा आगामी 11 अप्रैल को वोट देने जाने के लिए कहा। मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई कर रहे प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने कहा कि बेहतर सरकार व बेहतर लोकतन्त्र के लिए मतदान जरूरी है। मतदाता जागरूकता अभियान मे शामिल छात्राओं का कहना है कि भले ही उन्हे अभी वह मतदान करने का हक नहीं मिला है लेकिन जिन्हें मिला है वह मताधिकार जरूर करे।  सभी 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगो से अपील की गई कि वह अपना नाम बीएलओ के माध्यम से दर्ज कराएं। रैली में उम्रदराज लोगों से भी संपर्क किया गया। इस रैली का विशेष आकर्षण टांटवाला गांव की वयोवृद्ध महिला 98 वर्षीय शांति देवी रही जिन्होने कहा कि वह वोट डालने जरूर जाएंगी। इस अवसर पर डाॅ0 शिवा अग्रवाल, महिपाल सिंह, रवि कुमार गोस्वामी भी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News