(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार।पंचपुरी हलवाई समाज आगामी 6 अप्रैल को हिंदू नववर्ष बडे धूमधाम से मनायेगा। इसी उपलक्ष्य मे एक बैठक शीतलामाता मंदिर परिसर मे आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुऐ संरक्षक और श्री ब्रह्रण सभा के राष्ट्रीय पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2076 के अवसर पर पंचपुरी हलवाई समाज की ओर से शहर भर के सभी चौराहे की सजावट कर नव वर्ष का स्वागत किया जायेगा ।
आमजन का आह्रवान करते हुऐ उन्होने कहा कि भारतवर्ष के हर समाज को नववर्ष मनाकर इसकी महत्ता का प्रचार प्रसार करना चाहिए । उन्होने कहा इस वर्ष श्री ब्रह्रण सभा, पंचपुरी हलवाई सभा हिंदू नववर्ष मनाने मे पूरा सहयोग करेगी।
पंचपुरी हलवाई समाज के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हरिद्वार के मेन चौराहो को फूलों और रंगोली बनाकर उनकी सजावट की जायेगी।
धर्मनगरी के कुछ मंदिरों में फूल की डेकोरेशन करा कर नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा। जिनके लिए मंदिरों का चयन भी किया गया। जिसमें शीतला माता मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, माया देवी मंदिर ,आनंद भैरव मंदिर इन मंदिरो मे भजन संध्या का आयोजन भी रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा।
हलवाई समाज के ही धाम सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारी संस्कृति को बच्चों और आने वाली पीढीयो तक बचाये रखने के लिये ऐसे उत्सवों से संचार करना चाहिए। इस उपलक्ष में हलवाई समाज के दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे। जिनमें प्रमुख रूप से छोटा ऱाजेंद्र कश्यप,पप्पू हलवाई, धनराज, उमेश चंद कश्यप,सोमपाल पाल कश्यप, चांद गिरी, सोनू अग्रवाल, राकेश उपाध्याय, पप्पन, ऱाजू लोधी, सोनी शर्मा, ओमप्रकाश लखेरा,शंभू चौधरी, दीपक शर्मा, पप्पू खतौली,सुभाष कश्यप आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment