Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 18 May 2019

टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, चालक समेत 13 यात्रियों ने कूदकर जान बचाई

यात्रियों का सभी सामान भी बस के साथ जल गया
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
ऋषिकेश। चार धाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने किसी तरह वाहन से बाहर कूद कर जान बचाई। यात्रियों का सभी सामान बस के साथ ही जल गया है। 
       जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत से कुछ लोग चार धाम यात्रा के लिए आए थे। ऋषिकेश से उन्होंने तीन टेंपो ट्रैवलर बुक किए। ऋषिकेश से वाया मसूरी होते हुए यात्री गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए निकले थे। थानो-भोगपुर मार्ग पर बाला सुंदरी मंदिर के समीप अचानक टेंपो ट्रैवलर में आग लग गई। वाहन के अगले हिस्से की ओर से धुआं उठता देख चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। मगर आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते आग की लपटें वाहन के भीतर भी आ गई। यात्रियों ने किसी तरह बाहर कूद कर जान बचाई। उन्हें अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। वाहन चालक अनुराग ने बताया कि संभवतया शाॅर्ट सर्किट हो जाने से वाहन में आग लगी है। उन्होंने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में चालक समेत 13 यात्री सवार थे। पूरा सामान जल जाने से यात्री हैरान परेशान हैं। कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई कि थानों रोड, वन विश्राम गृह के पास एक वाहन टेंपो ट्रैवलर में आग लग गई है। उत्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स के राहत व बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर पहुँचे तथा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वीवीआइपी ड्यूटी में नियुत्त फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। मौके पर दमकल के वाहन द्वारा टेंपो ट्रैवलर में लगी आग को बुझाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उत्त वाहन टेंपो ट्रेवलर,  जिसका नंबर यूके 08 पीए-0 354, जो रूद्र ट्रैवल एजेंसी हरिद्वार से चार धाम यात्रा के लिए 5 परिवारों के 12 लोग सवार थे, के चालक द्वारा तत्परता से वाहन में आग लगने से पहले ही सभी सवारियों को सुरक्षित उतार लिया गया था,  जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वाहन चालक द्वारा बताया कि वाहन के बोनट में धुआं उठने पर वाहन में सवार सभी यात्रियों को आग लगने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। प्रथम दृष्टया वाहन के इंजन में शाॅर्ट सर्किट होने के कारण वाहन में आग लगना प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह लोग चारधाम की यात्रा पर जा रहे थे। आग किन कारणों से लगी इसकी भी जांच की जा रही है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News