यात्रियों का सभी सामान भी बस के साथ जल गया
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
ऋषिकेश। चार धाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने किसी तरह वाहन से बाहर कूद कर जान बचाई। यात्रियों का सभी सामान बस के साथ ही जल गया है।
जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत से कुछ लोग चार धाम यात्रा के लिए आए थे। ऋषिकेश से उन्होंने तीन टेंपो ट्रैवलर बुक किए। ऋषिकेश से वाया मसूरी होते हुए यात्री गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए निकले थे। थानो-भोगपुर मार्ग पर बाला सुंदरी मंदिर के समीप अचानक टेंपो ट्रैवलर में आग लग गई। वाहन के अगले हिस्से की ओर से धुआं उठता देख चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। मगर आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते आग की लपटें वाहन के भीतर भी आ गई। यात्रियों ने किसी तरह बाहर कूद कर जान बचाई। उन्हें अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। वाहन चालक अनुराग ने बताया कि संभवतया शाॅर्ट सर्किट हो जाने से वाहन में आग लगी है। उन्होंने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में चालक समेत 13 यात्री सवार थे। पूरा सामान जल जाने से यात्री हैरान परेशान हैं। कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई कि थानों रोड, वन विश्राम गृह के पास एक वाहन टेंपो ट्रैवलर में आग लग गई है। उत्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स के राहत व बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर पहुँचे तथा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वीवीआइपी ड्यूटी में नियुत्त फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। मौके पर दमकल के वाहन द्वारा टेंपो ट्रैवलर में लगी आग को बुझाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उत्त वाहन टेंपो ट्रेवलर, जिसका नंबर यूके 08 पीए-0 354, जो रूद्र ट्रैवल एजेंसी हरिद्वार से चार धाम यात्रा के लिए 5 परिवारों के 12 लोग सवार थे, के चालक द्वारा तत्परता से वाहन में आग लगने से पहले ही सभी सवारियों को सुरक्षित उतार लिया गया था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वाहन चालक द्वारा बताया कि वाहन के बोनट में धुआं उठने पर वाहन में सवार सभी यात्रियों को आग लगने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। प्रथम दृष्टया वाहन के इंजन में शाॅर्ट सर्किट होने के कारण वाहन में आग लगना प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह लोग चारधाम की यात्रा पर जा रहे थे। आग किन कारणों से लगी इसकी भी जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment