(ब्यूरो न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। बडे़ कैरियर का लक्ष्य रखना चाहिए परन्तु कैरियर की सुरक्षा पर भी ध्यान रखना होगा। यह संदेश जिला प्रशासन की ओर से संचालित प्रेरणा निःशुल्क कौशल विकास केन्द्र मंे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को दिया गया।
इस अवसर पर सचिव विकास प्राधिकरण कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि स्तरीय पुस्तकों को पढ़ा जाए और अपना टाइम टेबल बनाकर नोट्स भी तैयार कर लिये जाए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमे क्या करना है, किस तरह की जाॅब की तैयारी करनी है, यह तय कर लिया जाना चाहिए। इसके बाद मेहनत, लगन, नियम से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाना है।उन्होंने कहा कि सलेबस और अनसाॅल्वड पेपर पर विशेष ध्यान रखा जाए। प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित क्वेशचन बैंक को हल कर लिया जाए, क्योंकि अधिकांश प्रश्नों की पुनरावृत्ति होती रहती है। जो प्रश्न एक बार पूछा जा चुका है, उसे गलत करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता है।
सहायक निदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्य चुनने के पूर्व 100 बार सोचें, लेकिन एक बार लक्ष्य तय होने पर पीछे न हटें। परीक्षा कोर्स के केन्द्र सेन्टर पर फोकस कर अपनी ऊर्जा लगाएं। इसके लिए संस्थान में अच्छी लाइबे्ररी का होना भी आवश्यक बताया।
इस अवसर पर समन्वयक सुभाष शाक्य भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment