हरिद्वार।अगर आप ट्रेन में यात्रा करने जा रहे है तो हो जाये सावधान!क्योकि कभी भी आपके साथ हो सकती मारपिटाई।जी हां,रेलवे चेकिंग स्टाफ अब ऐसी ही हरकत कर रहा है और थोड़ी सी कहासुनी हुई नही कि आपके साथ मार पिटाई करनी शुरू कर देता है।
ऐसा ही एक वाक्या शनिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर घटी, जब ट्रेन संख्या 15002 (राप्तीगंगा एक्सप्रेस) पर अपने रिश्तेदार को छोड़ने पहचे ।एक व्यक्ति को रेलवे चेकिंग स्टाफ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा।हद तो तब हो गई जब चेकिंग स्टाफ ने उस व्यक्ति के यह कहने की मैं तो सिर्फ अपने रिश्तेदारों को ट्रेन पर छोड़ने आया था,बस हुआ क्या स्टाफ ने उस व्यक्ति के साथ मारपिटाई शुरू कर दी।
इस सम्बंध में जब रेलवे के हरिद्वार स्टेशन अधीक्षक सहित हरिद्वार स्टेशन के चीफ टिकट इंस्पेक्टर लक्सर के चीफ टिकट इंस्पेक्टर ने किसी भी प्रकार के आधिकारिक बयान देने से कतराते रहे।जबकि रेलवे के सीनियर डीसीएम ने तो पहले कई बार फोन करने बाद भी फोन उठाने की जहमत भी नही उठाई।परन्तु जब मैसेज कियावज्ञ तब जाकर फोन तो उठाया पर किसी भी प्रकार का बयान देने से मना कर दिया।वही लक्सर चीफ टिकट इंस्पेक्टर ने बाद में बताया कि नजीबाबाद का चेकिंग स्टाफ रहा होगा,पर मारपिटाई हुई या नही इस सम्बंध में कुछ नही कहा जा सकता।
विदित हो कि राप्तीगंगा एक्सप्रेस जोकि गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरनगर को जाती है।शनिवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेट हरिद्वार पहुची थी,कि भेल हरिद्वार से एक व्यक्ति पाने रिस्तेदार को छोड़ने स्टेशन आया हुआ था कि उससे चेकिंग के नाम पर रेल्वचेकिंग स्टाफ ने मारपिटाई शुरू कर दी।जिसका वीडियो भी बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment