Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 20 May 2019

साहसी कदम ,मात्र 31 साल की उम्र में एक साथ दो बेटियों के हाथ पीले किए पुलिस के इस सिपाही ने

(अरुण चन्द्रा)



झाँसी | जिले के आईटीआई के पास आदिवासियों की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली मनीषा और सोनाली बेहद गरीब परिवार की बेटियां हैं। 22 दिसंबर को इनकी शादी होनी थी किसी ने मदद नहीं की, परिवार गरीब इतना कि दो समय की रोटी जुटा पाना मुश्किल उसी पर शादी का बड़ा खर्चा, बारातियों का स्वागत आदि का बचपन मां बाप के ऊपर एक बोझ सामान थीं, ऐसे में एक कांस्टेबल ने 2 बहनों को कन्यादान किया। इस मौके पर दोनों बहने भावुक हो गई और कहा कि कांस्टेबल अंकल हमारे पिता जैसे हैं।

डीआईजी ऑफिस में तैनात सिपाही जितेंद्र यादव ने  दो गरीब लड़कियों का कन्यादान किया और विदाई में उन्हें पूरा गृहस्थी का सामान भी दिया। दुल्हन बनी 19 साल की सोनाली ने बताया, “हमारे मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं था कि वह हमारी शादी कर सकते। मेरी माँ नीरू ने पुलिस वाले अंकल (जितेंद्र) से शादी के लिए मदद मांगी तो उन्होंने हमारा कन्यादान करने का ही निर्णय ले लिया। मैं उनको अपने पिता समान मानती हूँ उन्होंने हमारी पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी उठाया था। वहीं, दूसरी दुल्हन मनीषा ने बताया, “मैं जितेंद्र सर को कभी नहीं भूल पाऊंगी क्योंकि जब हमारे परिवार में पैसों की तंगी थी तब उन्होंने हमारा कन्यादान किया।”

शहर के सबसे बड़े ब्यूटी पार्लर में तैयार हुईं दुल्हन

एक सैलून के ऑनर चंद्रेश ने बताया, “जब हमें पता चला कांस्टेबल जितेंद्र यादव इन गरीब लड़कियों की मदद कर रहे हैं। मैंने उनसे फोन पर संपर्क किया और कहा दुल्हनों को हम फ्री में तैयार करेंगे और जितेंद्र तैयार हो गए।”

नेता ने भी की तारीफ

भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रभान राय ने बताया, यहाँ निर्धन और गरीब विशेष समाज की दो कन्याओं की शादी हुई है। जिनको कराने में हमारे झाँसी के पुलिसवाले जितेंद्र ने सहयोग दिया। जितेंद्र हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और गरीबों की मदद करते रहते हैं वे बधाई के पात्र हैं।”

कौन हैं जितेंद्र यादव ?

झाँसी में डीआईजी ऑफिस की सोशल मीडिया सेल में तैनात सिपाही जितेंद्र यादव को पूर्व में रहे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया था। जितेंद्र पिछले कई महीनों से झाँसी के प्रदर्शनी ग्राउंड के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने लावारिस वृद्ध का अंतिम संस्कार भी किया था। वह समय-समय पर जरुरतमंदों की मदद करते रहते हैं। लावारिश शवों का अंतिम संस्कार भी करते हैं।

यह घटना पुरानी है लेकिन अभी हमारे सामने आई यह समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक लगी इसीलिए इसे शेयर किया जा रहा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी जितेंद्र यादव ललितपुर में पदस्थ हैं।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News