बी एच ई एल एवं यूपीसीएल के बीच अनुबंध पर हुए हस्ताक्षर
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार/रुद्रप्रयाग। बीएचईएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदियों के संगम तट पर एलटी लाइंस और एलइडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने हेतु बीएचईएल द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाएगी ।
बी एच एल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय सिन्हा एवं यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मनोज सती ने इस अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर संजय सिन्हा ने कहा कि बीएचईएल हमेशा से ही सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करता आ रहा है, तथा भविष्य में भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि बीएचईएल अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत अनेक प्रकार की उपयोगी योजनाओं पर काम कर रहा है। वहीं यूपीसीएल के मनोज सती ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए सहयोग हेतु बी एच ई एल का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गई इस योजना का क्रियान्वयन यूपीसीएल तथा वित्तपोषण बीएचईएल द्वारा किया जाएगा ।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) पी के गुप्ता, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) जे बी सिंह तथा उप अभियंता सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment