Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 6 May 2019

बाबा केदार की डोली की अगुवाई कर रहा आर्मी बैंड

-भोले के जयकारों से शीतकालीन मंदिर हुआ गुंजायमान 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग विश्व विख्यात केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। डोली रवानगी के अवसर पर शीतकालीन गददीस्थल में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आर्मी बैंड की मधुर धुनों पर श्रद्धालु बाबा केदार की भक्ति में जमकर झूमते रहे। बाबा को धाम रवाना करते समय श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। 
विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ ग्रीष्मकाल के छह माह तक अपने भक्तों को आशीष देने के लिये केदारनाथ रवाना हो गये हैं। सोमवार प्रात: बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार को विधि-विधान और हजारों भक्तों की जयकारों के साथ धाम के रवाना किया गया। बाबा केदार की चांदी की भोग मूर्ति और डोली को भव्य तरीके से फूल-मालाओं से सजाया गया। बाबा केदार की डोली ने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा की ओर केदारनाथ के लिये रवाना हो गई। डोली के हिमालय रवाना होने पर विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों, स्थानीय एवं देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने डोली की अगुवाही की। 
बाबा की डोली को केदारनाथ रवाना करने से पूर्व भक्त आर्मी बैंड के मधुर धुनों पर जमकर झूमे। ऐसा लग रहा था कि साक्षात बाबा केदार शीतकालीन गददीस्थल में उतर आये हों। बाबा केदार की पैदल यात्रा के साथ हजार श्रद्धालु भी साथ चल रहे हैं। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के विद्यापीठ आगमन पर आयुवेर्दिक फार्मेसी व संस्कृत महाविद्यालय के नौनिहालों तथा विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी आगमन पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत किया। सोमवार को बाबा केदार की डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिये फाटा पहुंची। मंगलवार को बाबा केदार की डोली दूसरे रात्रि प्रवास के लिये गौरीकुंड पहुंचेगी और आठ मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचकर गर्भ गृह में विराजमान हो जायेगी। जिसके बाद नौ मई को सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर बाबा केदार के द्वार खोल दिये जाएंगे। जिसके बाद भक्त छह माह तक केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News