Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 11 May 2019

जेल में बंद कैदियों ने स्थापित किया कीर्तिमान,जाने

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उत्तीर्ण बंदियों का परमार्थ समिति ने किया उत्साह वर्धन

अधीक्षक-दधिराम मौर्य ने जताया अभार

जेल में हाई स्कूल में 6 प्रथम श्रेणी व 2 बंदी द्वितीय श्रेणी लाए

(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)

गाजियाबाद। परमार्थ समिति द्वारा इस वर्ष भी जिला कारागार में जाकर जेल प्रांगण मे ही उन बंदियों के लिये एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन्होंने जेल में बन्द रहते हुए इस वर्ष उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के माध्यम से एक कीर्तिमान स्थापित किया। परमार्थ समिति द्वारा सर्वप्रथम जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य व अजय गुप्ता द्वारा स्मति चिन्ह एवं पुष्पाहार से स्वागत किया।

वेदप्रकाश गर्ग (खादी वाले) अरुण गर्ग (रघुवंश मैटल), डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान (उपाध्यक्ष), परमार्थ समिति द्वारा जेल कारापाल आन्नद कुमार शुक्ल को स्मृति चिन्ह, शॉल व पुष्पहार भेंट किए गए।

जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य के हाथों हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अब्दुल कलाम दानिश, मंजूर, मो. गुलशन, मौ. मुकीम, नदीम, सोनु कुमार सुनील कुमार को जब माला व प्रशस्ति पत्र देकर इन मेधावी बंदियों को प्रोत्साहित किया तो सारा हॉल तालियों से गूंज उठा। हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी में पास मौ. अलीम व रवि कुमार को भी स्मृति चिन्ह तथा माला भेंट की गई।

इसके अतिरिक्त इंटर में द्वितीय श्रेणी में पास दस बंदियों को भी स्मृति चिन्ह पुष्पहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

उप कारापाल राजेंद्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सिद्धार्थ, अजय कुमार सिंह, शिक्षक मौ. अफजल अहमद व 10 शिक्षामित्रों को को भी परमार्थ समिति की ओर से आर.पी. बंसल, अरुण त्यागी लोकेश सिंघल, डी.के. मित्तल, हरीश मोहन गर्ग, वी.के. सिंघल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे अनेक कैदियों ने अपनी भजन मंडली बनाई हुई है। जिन्होंने सुंदर-सुंदर भजन सुनाए। परमार्थ समिति के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने अपने संबोधन में बंदियों को कहा कि आज आपने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान अपने परिश्रम के बल पर हासिल करके, यह संकेत दे दिया है कि आप अब इस कारागार से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर अच्छा जीवन बिताएंगे। जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य ने परमार्थ समिति का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इन बंदियों को जेल में आकर प्रोत्साहित किया।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News