(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग पुलिस ने चारधाम यात्रा को देखते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सन यात्रा एप लांच किया है। यात्री अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर केदारनाथ से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।
भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पुलिस भी तीर्थयात्रियों को सुविधा देने के लिए जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा के लिए सन यात्रा एप लांच किया गया है।यह एप गूगल प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध है। इस एप को श्रद्धालु गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे और इसके बाद कई जरूरी जानकारियों का लाभ ले सकेंगे। पुलिस के इस एप को शुरू करने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल नम्बर व पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा। इसके बाद एप जीपीएस एवं लोकेशन पर कार्य करेगा। यात्री को केदारनाथ मन्दिर, यात्रा मार्ग, विभिन्न सुविधाएं, घोड़े-खच्चर, डोली (डण्डी), कण्डी की दर, पुलिस सहायता केन्द्र, सभी थाना-चैकियों, जिले के पर्यटन स्थलों आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही एप के जरिए यात्री अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं, जिन पर पुलिस का यात्रा प्रकोष्ठ आवश्यक कार्यवाही करेगा। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यात्री अपनी शिकायत को पुलिस के यात्रा प्रकोष्ठ के मोबाइल 9410303070 एवं 112 पर कॉल कर भी दे सकते हैं। इसके अलावा जिले में प्रवेश करने वाले हर यात्री को बाॅयोमैट्रिक केन्द्र ऋषिकेश और सोनप्रयाग से प्रतिदिन ईमेल से जानकारियों संबंधी अलर्ट एसएमएस से भी दिए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment