(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की मतगणना प्रबन्ध की सम्पूर्णं तैयारी को जांच परख लें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में निर्वाचन, मतगणना संबधी बैठक में दिये। उन्होंने कहा स्कैनिंग, प्रिकाउन्टिंग एवं पोस्टल बैलेट के लिए अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति एवं टेªेनिंग का प्रबन्ध कर लिया जाए।
पोस्टल बैलेट काउन्टिंग के लिए 08 टेबल, ईटीपीबीएस प्रिकांउटिंग, स्कैनिंग प्रक्रिया के लिए 32 टेबल तथा ईटीपीबीएस कांउटिंग प्रक्रिया के लिए 20 टेबल लगेंगे।
इस प्रकार पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए 28 टेबल लगेंगे। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक एआरओ, 02 काउंटिंग सुपरवाईजर, 01 काउंटिंग सहायक लगाये जाएंगे।
काउंन्टिग प्रक्रिया में 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगाए जाने वाले 111 टेबल पर कुल 11 एआरओ होंगे।। बैठक में हाइस्पीड, लीज लाइन, इन्टरनेट प्रबन्ध पर विशेष जोर दिया गया। ईटीपीबीएस कांउन्टिंग प्रक्रिया की टेªनिंग के लिए एनआईसी प्रभारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिल्ली जाएंगे।
मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन प्रतिबन्धित होगा। मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों को मोबाइल प्रयोग की छूट होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.के. मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल, एनआईसी प्रभारी महावीर रावत, नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment